08-10-2025 |
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री अमित शाह ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की वार्षिक रिपोर्ट-2024 जारी की और ऑनलाइन ड्रग विनष्टीकरण अभियान (Drug Disposal Campaign) की शुरुआत की। 16 और 17 सितंबर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 36 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के ANTF प्रमुखों के साथ-साथ अन्य सरकारी विभागों के हितधारक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह सचिव, आसूचना ब्यूरो के निदेशक और NCB के महानिदेशक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री का नशामुक्त भारत का संकल्प और नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई तभी सफल हो सकते हैं जब NCB और केन्द्रीय गृह मंत्रालय के साथ-साथ भारत सरकार, राज्य सरकारों के सभी विभाग और ANTF की टीमें भी इसे अपना संकल्प बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारे सामने 2047 में एक महान और विकसित भारत की कल्पना रखी है और ऐसे भारत की रचना के लिए हमारी युवा पीढ़ी को ड्रग्स से बचाना बहुत ज़रूरी है। श्री शाह ने कहा कि किसी भी देश की नींव उसकी युवा पीढ़ी होती है और अगर हमारी आने वाली नस्लें ही खोखली हो जाएंगी तो हम रास्ते से भटक जाएंगे। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ड्रग्स के छोटे डीलर्स के साथ ही बड़े ड्रग कार्टेल्स पर रुथलेस कार्यवाही कर रही है।
बालाघाट। बालाघाट जिले की लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम थानेगांव की नल-जल योजना के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय टंकी के धसकने एवं गिर जाने का मामला सामने आया है। लगभग 17 लाख रूपये की लागत से हुये इस कार्य के धराशायी होने से निर्माण कार्य की पोल खुल गई है। गनीमत रही कि यहां पर किसी को कोई नुकसानी नहीं पहुंची। अन्यथा यहां पर बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। दरअसल पानी की उच्च स्तरीय टंकी जिस स्थान पर बनायी गई है उसी के निकट में उप स्वास्थ्य केंद्र का नवीन भवन बनाया गया है। जिसका लोकापर्ण कार्य आज 29 अगस्त को सांसद भारती पारधी और क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे की प्रमुख उपस्थिति में होने वाला था। अगर कार्यक्रम के दौरान यह हादसा होता या फिर उपस्वास्थ्य केंद्र में लोगों की आवाजाही के दौरान हादसा होता तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जानकारी में आया कि यह पानी टंकी 28 अगस्त की शाम में अचानक ही भरभरा कर जमीदोंज हो गई। जिसके पश्चात ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया और उन्होने इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुये जिम्मेवारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बताते है कि ग्राम पंचायत थानेगांव में नल जल योजना के तहत उच्च स्तरीय पानी टंकी व पाइप लाईन विस्तार कार्य स्वीकृत किया गया था। जो कि निर्माण एजेंसी रायसिंह एंड कंपनी द्वारा इस कार्य को कराया जाना नियत हुआ था। साल 2020 से यहां पर पानी टंकी सहित अन्य कार्यो को कराया गया। साल 2022 में इसे पूर्ण कर ग्राम पंचायत को माह सितंबर में हेंडओवर कर दिया गया। तब से अब तक पंचायत इसका देखरेख कर रही थी। लेकिन निर्माण कार्य को महज 3 साल भी नहीं हुये है और यह पानी टंकी पूरी तरह से धराशायी हो गई और जमीदोंज हो गई। जो स्पष्ट कर रही है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के प्रति लापरवाही बरती गई और निर्धारित मापदंड में कार्य नहीं किया गया।
भोपाल शहर में अपहृत नाबालिक बालिकायो की अविलंब दस्तयाबी करने एवं महिला/बालिका संबंधी पंजीबद्ध मामलो मे त्वरित कार्यवाही करने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन - 03 भोपाल रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग शाहजहाँनाबाद अनिल वाजपेयी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान थाना शाहजहाँनाबाद, भोपाल द्वारा टीम गठित कर मामले मे नाबालिक बालिका की दस्तयाबी एवं आरोपी की गुजरात से गिरफ्तारी कराई गई हैं। घटना का संक्षिप्त विवरणः – फरियादिया आशा (परिवर्तित नाम) निवासी ईदगाह हिल्स भोपाल ने नाबालिक बालिका उम्र 13 साल 11 माह के गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल मे गुम इंसान क्रमांक 53/25 कायम कर जाँच मे लिया गया । पुलिस कार्यवाही का विवरण– मामले की विवेचना कार्यवाही मे स्थानीय व्यक्तियो एवं आसपास के लोगो से नाबालिक बालिका के संबंध मे जानकारी संकलित करने पर ज्ञात हुआ कि बालिका के घर मे ही रह रहा संदेही रोहित मालवीय पिता भागवत सिंह उम्र-25 साल निवासी ग्राम थुनाकलां थाना कोतवाली सीहोर भी घटना दिनांक समय से घर पर नही आया है तकनीकी मदद से शंका की पूर्ण पुष्टि होने पर आरोपी के वर्तमान निवास पते के संबंध मे जानकारी प्राप्त करने संदेही के परिजनो व दोस्तो एवं रिश्तेदारो से पूछताछ की गई बाद संदेही आरोपी के मोरवी गुजरात मे नाबालिक बालिका को घुमाने के बहाने ले जाने की निश्चित जानकारी मिलने पर उनि. माधव सिंह परिहार के कुशल नेतृत्व वाली टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी एवं नाबालिक बालिका की अविलंब दस्तयाबी हेतु रवाना किया गया
छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर फैलाए जा रहे फर्जी वीडियो और अनर्गल टिप्पणियों के विरोध में मंगलवार को धाम के विधि सलाहकार अधिवक्ता रवि पांडे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर, मामले की साइबर जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। धाम के विधि सलाहकार अधिवक्ता रवि पांडे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संत और सनातन धर्म के करोड़ों अनुयायियों के महंत, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कुछ लोग यूट्यूब और सोशल मीडिया पर गलत वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। ये वीडियो केवल दर्शकों की संख्या बढ़ाने और धार्मिक सामग्री के नाम पर व्यापार करने के लिए बनाए जाते हैं, जिससे बागेश्वर महाराज की छवि को धूमिल करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ विधर्मी देश में गलत माहौल बनाने के लिए बिना जांच-पड़ताल के फर्जी वीडियो और आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और साइबर सेल के माध्यम से इन फर्जी वीडियो की जांच हो।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पूरे देश में ऑपरेशन "वीडआउट" नामक एक अभियान चलाया और भारत में हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। 20 अगस्त 2025 को शाम को डीआरआई के अधिकारियों ने क्रांतिवीर सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन, बेंगलुरु और भोपाल जंक्शन पर एक साथ छापेमारी की। दिल्ली के लिए राजधानी ट्रेन (22691) में सवार हुए दो यात्रियों के सामान की गहन तलाशी में बेंगलुरु में 29.88 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मादक पदार्थ बरामद हुआ। एक समन्वित कार्रवाई में, 19 अगस्त 2025 को बेंगलुरु से राजधानी ट्रेन में सवार हुए दो यात्रियों से भोपाल जंक्शन पर 24.186 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मादक पदार्थ बरामद किया गया । इस बीच, सिंडिकेट के सहयोगी मास्टरमाइंड को नई दिल्ली में ढूंढ लिया गया और उसके कब्जे से 1.02 करोड़ रुपये की मादक पदार्थ तस्करी की आय बरामद की गई। त्वरित कार्रवाई में, 20 अगस्त 2025 को थाईलैंड से बेंगलुरु पहुंचे एक यात्री को 21 अगस्त 2025 की सुबह बेंगलुरु के एक होटल में रोका गया, जिसके बाद 17.958 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मादक पदार्थ बरामद किया गया।
क्राइम ब्रांच भोपाल ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी के तार यासीन अहमद मछली गेंग से जुड़े मिले है. क्राइम ब्रांच द्वारा एक महिने में अब तक 5 पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस किये जा चूके है बरामद । विश्वसनिय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक जो पुरानी जेल के पीछे रोड़ पर खड़ा है जिसके पास एक पिस्टल है जो बारदात करने की फिराक में खड़ा हुआ है मुखबिर की सूचना विश्वसनिय होने से सूचना की तस्दीक हेतु मय हमराह स्टाफ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पुरानी जेल के पीछे,रोड़ के पास जहाँगीराबाद भोपाल पहुँचा जहाँ मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति मिला जिसे हिकमत अमली से घेराबंदी कर पकड़ा जिसका मौके पर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम लारिब खान पिता शाहिद खान उम्र 25 साल नि.म.न.5,जेजे शादी हल के पीछे,जहाँगीराबाद,भोपाल बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पेंट की जेब में एक लोहे की देशी पिस्टल रखी हुई मिली तथा 01 नग पिस्टल का जिंदा कारतूस मिला जिसको मौके पर खोलकर देखा तो देशी पिस्टल में कारतुस नही मिला । उक्त देशी पिस्टल के संबंध मे लारिब खान से वैध लाईसेंस के बारे मे पूछने पर लायसेंस नहीं होना बताया और लारिब खान ने बताया कि मैंने यासीन मछली से आज से करीब 4-5 माह पहले एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस 24 हजार रुपये में खरीदा था आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-ख)(क) आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायलय पेश किया गया... शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के नाम पर 9,35,000/-रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को खाता बेचने वाले 04 आरोपीगणों को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने मलप्पुरम एंव कोझीकोड केरल से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।
प्रदेश में जनसुरक्षा के लिये अब डायल 112 को एकल एजेंसी आधारित सेवा बनाया गया है। जनसुरक्षा के सतत् विकास, बढ़ती नागरिक अपेक्षाएं, शहरी जटिलता और विभिन्न आपातकालीन एजेंसियों के साथ समन्वित संचालन की आवश्यकता के चलते एकल एजेंसी निर्धारित की गई है। अब डायल 112 सेवा के साथ विभिन्न सुरक्षा संबंधी नागरिक सेवाओं को समेकित किया गया है। भारत सरकार की आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली की परिकल्पना के अनुरूप, देश में इमरजेंसी नंबर-112 योजनांतर्गत प्रदेश की पुलिस आपातकालीन सेवा (112), स्वास्थ्य/ एम्बु्लेंस सेवा (108), अग्निशमन सेवा (101), महिला हेल्पलाइन (1090), नेशनल सायबर क्राईम हेल्पलाईन (1930), रेल मदद हेल्पलाईन (139), मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन - एक्सिडेंट रिस्पांस सर्विस (हाईवे टोल नाका 1099), राज्य प्राकृतिक आपदा प्रबंधन (एस.डी.एम.ए.-1079), राज्य परिवहन विभाग पेनिक बटन एवं गुप्तवार्ता विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय महिला एवं चाईल्ड- हेल्प लाईन (181,1098) आदि सेवाओं को एक ही नम्बर 112 के साथ इंटीग्रेट किया गया है। डायल 112 सेवा से प्रदेश में अपराधों में कमी आई है, तथा दिन में सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति से जनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है। इसमें हर नागरिक के लिए तेज़, समन्वित और जवाबदेह आपातकालीन प्रतिक्रिया सुनिश्चित हुई। यह प्रणाली आज भी अपने मूल तकनीकी ढांचे और FRVs के साथ समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुँचाने में सक्षम बनी हुई है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों में बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट द्वारा शस्त्र लायसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दतिया में शस्त्र लाइसेंस निलंबन का नोटिस देने के बाद भी बिजली का बकाया बिल जमा नहीं करने वाले 10 उपभोक्ताओं के शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर शस्त्र संबंधित थाने में जमा करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दतिया स्वप्निल वानखड़े द्वारा जिन उपभोक्ताओं के शस्त्र लायसेंस निलंबित किए गए हैं उनमें ग्राम सिजौरा निवासी कमल सिंह पिता रामस्वरूप पर 2 लाख 65 हजार 900 रुपए, प्रभुदयाल पिता बैजनाथ बाढ़ई पर 2 लाख 88 हजार 754 रुपए, कुलदीप शुक्ला पिता लखनलाल शुक्ला पर 1 लाख 93 हजार 052 रुपए, हुकुम सिंह पिता मन्नू कुम्हार पर 2 लाख 15 हजार 607 रुपए, ग्राम रावरी निवासी निवास पिता रघुवीर पर 2 लाख 15 हजार 583 रुपए, संतोष कुमार निरंजन पिता श्री मुरलीधर निरंजन पर 1 लाख 06 हजार 183 रुपए, ग्राम डंगरा निवासी प्रताप सिंह पिता भैयालाल पर 3 लाख 40 हजार 250 रुपए, ग्राम एरई निवासी महेंद्र सिंह पिता बाबूलाल पर 4 लाख 41 हजार 303 रुपए, ग्राम खिरिया बडोनी निवासी प्रीतम सिंह पिता मोतीलाल पर 1 लाख 97 हजार 827 रुपए, ग्राम भिटी निवासी उत्तम सिंह पिता गंगा प्रसाद पर 1 लाख 19 हजार 793 रुपए बकाया हैं।
स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश द्वारा सूचना तंत्र विकसित कर क्षेत्रीय इकाई भोपाल, शिवपुरी के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सबलगढ़-मुरैना मार्ग पर घेराबंदी कर जौरा शहर थाने के पास 12 जुलाई को 3 व्यक्तियों से अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के घड़ियाल के 30 बच्चे और 36 बटागुर कछुए जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। विवरण में बताया गया कि फोर्स द्वारा वाहन रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें सवार 3 व्यक्ति विजय पिता शाशिकांत गोंड निवासी थाटीपुर ग्वालियर, राजू आदिवासी पिता जगदीश निवासी मउरानीपुर जिला झांसी और रामवीर सिंह पिता शिव सिंह निवासी सूर्य बिहार कॉलोनी ग्वालियर के पास से अत्यंत दुर्लभ 30 घड़ियाल के बच्चे और 14 बटागुर कछुए की जप्ती की गयी। स्टेट टाइगर फोर्स द्वारा आरोपियों से पूछताछ के बाद आरोपी विजय गोंड के ग्वालियर स्थित निवास से 22 बटागुर कछुए जप्त किये गये। इन आरोपियों पर वन एक्ट के तहत कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया है इसमें स्थानीय पुलिस एवं वन मण्डल मुरैना द्वारा भी सहयोग किया गया। इन तीनों आरोपियों को शिवपुरी न्यायालय में प्रस्तुत कर फारेस्ट रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। इन आरोपियों पर पूर्व में भी इस प्रकार के प्रकरण दर्ज हैं, जिस पर इन्हें सजा भी हो चुकी है। पूछताछ के दौरान बताया गया कि यह जलीय जीव कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भेजे जा रहे थे।
आयकर विभाग ने आज देश भर में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर वेरिफिकेशन अभियान शुरू किया, जिसका उद्देश्य आयकर रिटर्न (आईटीआर) में कटौतियों और छूटों के फर्जी दावे करने वाले लोगों और संस्थाओं को निशाना बनाना था। यह कार्रवाई आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत कर लाभों के दुरुपयोग, जो अक्सर पेशेवर बिचौलियों की मिलीभगत से होता है, की गहन जांच के बाद की गई है। जांच में कुछ आईटीआर तैयार करने वालों और बिचौलियों की ओर से संचालित संगठित रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जो फर्जी कटौतियों और छूटों का दावा करते हुए रिटर्न दाखिल कर रहे थे। इन फर्जी दाखिलों में लाभकारी प्रावधानों का गलत इस्तेमाल शामिल है, और कुछ लोग तो बहुत ज्यादा रिफंड का दावा करने के लिए फर्जी टीडीएस रिटर्न भी दाखिल करते हैं। संदिग्ध पैटर्न की पहचान करने के लिए, आयकर विभाग ने तृतीय-पक्ष स्रोतों, जमीनी स्तर की खुफिया जानकारी और एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस उपकरणों से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों का इस्तेमाल किया हैमहाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में हाल ही में की गई तलाशी और जब्ती की कार्रवाइयों से इन निष्कर्षों की पुष्टि होती है, जहां कई समूहों और संस्थाओं की ओर से धोखाधड़ी के दावों के सबूत पाए गए।
भोपाल मंडल में खानपान सेवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु चलाए जा रहे विशेष निरीक्षण अभियान के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग सतत रूप से खानपान स्टालों, ट्रेनों एवं स्टेशनों पर निगरानी रख रहा है। इसी क्रम में वाणिज्य विभाग को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुशीनगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22538) में अनअप्रूव्ड ब्रांड की पानी की बोतलें बड़ी मात्रा में लाकर यात्रियों को बेची जा रही हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक विशेष संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें स्टेशन मास्टर कॉमर्शियल श्री एक के खरे,मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक, मंडल वाणिज्य निरीक्षक तथा कैटरिंग इंस्पेक्टर/भोपाल श्रीमती मेघा नागदेव को शामिल किया गया। निर्धारित योजना के अनुसार जब कुशीनगर एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन पर पहुँची, तो टीम ने अचानक ट्रेन में चढ़कर छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान पैंट्री क्षेत्र के समीप एवं वेंडिंग पॉइंट्स के आसपास तलाशी ली गई, जिसमें कुल 18 क्रेट अनअप्रूव्ड ब्रांड की पानी की बोतलें बरामद की गईं। यह पानी रेलवे द्वारा स्वीकृत सूची में शामिल नहीं था और न ही विक्रेताओं के पास कोई वैध अनुमति अथवा बिल उपलब्ध था।
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में अजब गजब घोटाले का मामला सामने आया है। एक स्कूल में पेंट घोटाले के नाम पर बड़ी राशि का भुगतान हो गया। 4 लीटर पेंट की पुताई करने के लिए 168 मजदूर और 65 राज मिस्त्री को काम पर रखा गया। इसका बिल सामने आया इसके बाद खासा बवाल मच गया। मध्य प्रदेश के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के निपानिया गांव के स्कूल का यह मामला है। सोशल मीडिया पर बिल वायरल हो जाने के बाद इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। आरोप है की अधिकारियों ने मिलकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया। दरअसल बिल में बताया गया है कि 4 लीटर ऑयल पेंट से पुताई करने के लिए 168 मजदूर और 65 राजमिस्त्री लगे थे इसके लिए 106984 रुपए का भुगतान किया गया। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह ने यह राशि सरकारी खजाने से निकाली। इसी तरीके से दूसरे स्कूलों में भी गड़बड़ी हुई है। इस पूरे मामले के खुलासा होने के बाद खासा बवाल मचा। हैरानी वाली बात यह कि जिन गांवों में स्कूल है वहां पर इतने मजदूर ही नहीं है लेकिन इस पूरे घोटाले के सामने आने के बाद सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है।
प्रदेश में वन एवं वन्य-जीव संरक्षण के लिये किये जा रहे समग्र प्रयासों के अंतर्गत वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स भोपाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर ताशी शेरपा, जो मूल रूप से तिब्बत का निवासी है, जिसे 9 साल की कड़ी मेहनत के बाद 25 जनवरी, 2024 को अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत-नेपाल के पास सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था। स्टेट टाइगर फोर्स द्वारा की गयी सटीक विवेचना एवं न्यायालय में रखे गये ठोस पक्ष के आधार पर आरोपी शेरपा को 9 मई, 2025 को 5 वर्ष की सजा दी गयी। इंटरपोल मुख्यालय ल्योन, फ्रांस से जारी पत्र में मध्यप्रदेश वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स को अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर ताशी शेरपा के सफलतापूर्वक अभियोजन पूर्ण कर सजा दिलवाने की उत्कृष्ट कार्रवाई के लिये बधाई-पत्र भेजा है। इंटरपोल जिसे आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय अपराधी नियंत्रण पुलिस संगठन कहा जाता है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो 195 से अधिक देशों ने मिलकर बनाया है। यह पूरे विश्व में पुलिस एवं अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सहयोग और अपराध नियंत्रण की सुविधा प्रदान करता है। मध्यप्रदेश वन विभाग ने स्टेट टाइगर फोर्स का गठन केन्द्र शासन के निर्देश पर वन्य-जीवों की तस्करी की रोकथाम के लिये किया है। स्टेट टाइगर फोर्स ने विगत कुछ वर्षों में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अंतर्राज्यीय एवं अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।
अवैध दवा व्यापार के खिलाफ अब तक की सबसे व्यापक कार्रवाइयों में से एक के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुख्यालय की ऑपरेशंस यूनिट ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया, जो एन्क्रिप्टेड डिजिटल प्लेटफॉर्म, ड्रॉप शिपिंग मॉडल और क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग कर चार महाद्वीपों में नियंत्रित दवाओं की तस्करी कर रहा था। नई दिल्ली की बंगाली मार्केट के पास वाहनों को रोक कर जांच करने की एक नियमित प्रक्रिया के रूप में शुरू हुई यह कार्रवाई एक परिष्कृत आपराधिक नेटवर्क को उजागर करने में बदल गई, जो भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में फैला हुआ था। यह अवैध फार्मा नेटवर्क की वैश्विक पहुंच और समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रवर्तन कार्रवाइयों का नेतृत्व करने की NCB की क्षमता को दर्शाता है। इस ऑपरेशन ने 04 महाद्वीपों और 10 से अधिक देशों में फैले एक वैश्विक नेटवर्क का खुलासा किया। जांच की कड़ी : दिल्ली से अलबामा तक 25 मई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर NCB मुख्यालय की ऑपरेशन्स टीम ने दिल्ली में मंडी हाउस के पास एक कार को रोका और कार में सवार दो व्यक्तियों, जो नोएडा के एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय से बी. फार्मा स्नातक थे। उनके कब्जे से 3.7 किलोग्राम ट्रामाडोल (Tramadol) टैबलेट जब्त किए। पकड़े गए व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि वे एक प्रमुख भारतीय B2B प्लेटफॉर्म पर वेंडर प्रोफाइल संचालित कर रहे थे, जहां से वे अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में ग्राहकों को फार्मास्यूटिकल गोलियां बेचते थे। पूछताछ से प्राप्त सुरागों ने जांच टीम को रुड़की में एक स्टॉकिस्ट तक पहुंचाया।
छतरपुर। शनिवार को दिनदहाड़े छतरपुर के गांव से युवती का अपहरण कर फरार होने वाले आरोपियों को पुलिस ने घर दबोचा है। छतरपुर पुलिस ने लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेड़ी गांव से शनिवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग और लाठी डंडों से मारपीट कर अपहृत की गई महिला और उसके दोनों बच्चे 24 घंटे में रविवार को सकुशल बरामद कर मुख्य आरोपी सोनू उर्फ संजय सिंह राजपूत सहित 7 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। अपहरण कांड के बाकी आरोपियों को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। वारदात में इस्तेमाल बोलेरो कार तथा 4 बाईकों को भी जप्त कर लिया गया है। एसपी अगम जैन ने बताया कि शनिवार को महिला के अपहरण और हमले की वारदात के मामले में हत्या का प्रयास और अपहरण सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें बनाई गई थीं। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी सोनू उर्फ संजय सिंह राजपूत को हरियाणा से गिरफ़्तार किया गया है। महिला और बच्चे सुरक्षित बरामद कर लिए गए हैं। गौरतलब है कि शनिवार को सुमेड़ी गांव में सोनू उर्फ संजय सिंह राजपूत पुत्र पंचम राजपूत उर्फ पंचू लोधी ने अपने करीब एक दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर हथियारों और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया था।
मध्य प्रदेश के छतरपुर में दिनदहाड़े अपहरण के मामले से हंगामा खड़ा हो गया है। छतरपुर के एक गांव में कुछ युवक फायरिंग करते हुए पहुंचते हैं घर में बैठी महिला को उठाते हैं और जबरदस्ती ले जाते हुए नजर आते हैं। बदमाशों के फायरिंग करने हाथों में लाठी डंडे लहराने और महिला को जबरिया ले जाने का यह वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवक महिला का हाथ पकड़ कर खींचते हुए नजर आ रहा है युवक महिला के साथ ही उसके दो बच्चों को भी जबरन कार में बिठाकर ले गया है इस पूरे मामले में कांग्रेस कानून व्यवस्था पर सरकार पर हमलावर है। तो वही छतरपुर पुलिस ने अपहरण और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच करने की बात कही है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि छतरपुर में महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। आरोपी युवक साथियों के साथ पहुंचा फायरिंग की। तीनों को जबरन कार में बिठाकर ले गया। महिला उत्पीड़न के चिंता जनक आंकड़ों के बाद भी मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाली के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है।
बालाघाट। मध्य प्रदेश पुलिस ने बालाघाट जिले में चार नक्सलियों को मार गिराया है। प्रदेश में नक्सल प्रभावित जिलों में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज राज्य पुलिस बल के सामने बालाघाट जिले के चार नक्सली आमने-सामने हो गए और उसके बाद राज्य पुलिस बल की तरफ से की गई कार्रवाई में चार नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। पुलिस बल को नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं बालाघाट प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है जो नक्सल प्रभावित है और यहां पर नक्सली मूवमेंट होते हैं। इसी के तहत राज्य पुलिस पर को मिली सूचना के आधार पर एक्शन लिया गया और फिर आमने-सामने की मुठभेड़ में चार नक्सलियों को पुलिस ने देर कर दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट जिले में 4 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने पर राज्य पुलिस बल के जवानों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को प्रदेश की धरती से समूल खत्म करने का संकल्प लिया है। इस लक्ष्य को पाने में हमारे पुलिस जवानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार नक्सल विरोधी अभियान में भाग ले रहे पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर रही है।
इंदौर शहर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी से शादी करने के बाद सोनम रघुवंशी ने कैसे अपनी पति की हत्या करवाई। इसकी पूरी क्राइम स्टोरी बेहद दिलचस्प है। इस सनसनी खेज मामले में पुलिस ने खुलासा किया है वह भी बेहद चौंकाने वाला है। इस पूरे मामले को लेकर बीते कई दिनों से कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन एक फोन कॉल के जरिए यह पूरी कहानी एक के बाद एक खुलती चली गई। दरअसल राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी लापता थी सोनम रघुवंशी ने एक दिन पहले गाजीपुर में एक ढाबे से अपने भाई को फोन लगाया। भाई ने सोनम रघुवंशी से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद सोनम रघुवंशी को गाजीपुर में वन स्टॉप सेंटर में ले जाया गया। जहां पर उसके भाई और परिजन मिलने के लिए पहुंचे। गाजीपुर जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद सोनम को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से मेघालय पुलिस ने उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगी है जिसके बाद उसे शिलांग ले जाया जाएगा। सोनम रघुवंशी के बारे में पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसे फ्लाइट से शिलांग ले जाया जाएगा। अब इस पूरे मामले में ताजा अपडेट भी जान लीजिए। मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया । जब पुलिस सोनम के पास पहुंची थी तब वह खामोश थी उसकी हालत ठीक नहीं थी और वह रो रही थी।
शहर मे लूट,नकबजनी जैसी गम्भीर घटनाओ पर लगाम लगाने एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु पुलिस आयुक्त शहर भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शहर भोपाल अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये है l जिसके पालन मे घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 शालिनी दीक्षित द्वारा दिशा निर्देश दिये जाकर ACP शाहँजानाबाद अनिल वाजपेई के निर्देशन मे आरोपी की पतारसी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई जिसमे टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास पूछताछ तथा फरियादी के बताये हुलिये के अनुसार, मुखबिर सूचना के आधार पर सन्देही नसीम ब्रेकर उर्फ जेबकट निवासी मदर इंडिया कालोनी शाहजहानाबाद को डेढ फिट लंबी धारदार छुरी तथा लूटे गये मोबाईल फोन तथा 6 अन्य मोबाईल फोन अलग अलग कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया गया
भोपाल पुलिस ने ऐसे अंतरराष्ट्रीय चोरों को पकड़ा है, जो भोपाल में सूने मकान की पहले रेकी करते थे और उसके बाद दूसरे राज्य के अपने दोस्तों को बुलाकर उनके साथ चोरी की घटना को अंजाम देते थे। यह चोर अपने दोस्तों को होटल और घरों में रूकवाते थे और उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को विदिशा छिंदवाड़ा भोपाल से गिरफ्तार किया है। भोपाल में बढ़ती चोरी की वारदातों के बाद भोपाल पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया था जिसने इस शातिर चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के आदिवासी इलाके खालवा के एक गांव में दबंगों ने हैवानियत को अंजाम दिया है। दो युवकों ने महिला के साथ इस तरीके से दरिंदगी की, उसकी मौत हो गई । इस पूरे मामले को लेकर खासा बवाल मच गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि खंडवा में एक महिला की गैंगरेप के बाद मौत हो गई है! बेहोशी की हालत में उसे तेज ब्लीडिंग हो रही थी! बताया जा रहा है दरिंदे ने निजी अंग में सरिए या लकड़ी जैसा कुछ डाला, इससे बच्चादानी ही बाहर निकल गई! बर्बर अत्याचार की इस हद ने 'आदिम युग के जंगलराज' को भी पीछे छोड़ दिया है! दुस्साहस की ऐसी पराकाष्ठा तभी हो सकती है, जब प्रदेश में कानून का डर खत्म हो गया हो! लाड़लियों के उत्पीड़न की इस इंतहा पर भी सरकार चुप है! महिला उत्पीड़न से गंभीर रूप से पीड़ित मप्र में महिला अपराध के इस #New_Normal ने BJP सरकारों के सरोकारों को भी उजागर कर दिया है! क्या BJP सत्ता इस "सरकारी-हत्या" के दोष से मुक्त हो पाएगी?
मंडल रेल में रेलवे सुरक्षा बल भोपाल द्वारा बुकशुदा रेलवे संपत्ति की चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव ने बताया कि दिनांक 24 मई 2025 को भोपाल रेलवे स्टेशन से एक बुकशुदा पार्सल — जिसमें एक जीवित पिंजरा (लाइव केज) में कुल 40 कबूतर रखे थे, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3000/- है — को चोरी कर ले जाते हुए दो व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान अमन रावत, उम्र 20 वर्ष, एवं राकेश लोहट (बाल्मीकि), उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन से बुकशुदा संपत्ति को चोरी कर ले जाते समय रंगे हाथों पकड़ा गया।
साइबर धोखाधड़ी और वित्तीय अपराध से निपटने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में, दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने हितधारकों के साथ "वित्तीय धोखाधड़ी जोखिम संकेतक (एफआरआई)" साझा करने की घोषणा की है। यह डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफ़ॉर्म (डीआईपी) के हिस्से के रूप में विकसित एक बहुआयामी विश्लेषणात्मक उपकरण का आउटपुट है, जो साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए अग्रिम कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी उपलब्ध कराकर वित्तीय संस्थानों को सशक्त बनाता है। इससे इस उपकरण के साथ चिह्नित मोबाइल नंबरों के मामले में साइबर सुरक्षा और सत्यापन जांच में तेजी आएगी, जब ऐसे नंबरों पर डिजिटल भुगतान किए जाने का प्रस्ताव होता है। " वित्तीय धोखाधड़ी जोखिम संकेतक" क्या है? यह एक जोखिम-आधारित मापीय उपकरण है जो किसी मोबाइल नंबर को वित्तीय धोखाधड़ी के मध्यम , उच्च या बहुत उच्च जोखिम से जुड़े के रूप में वर्गीकृत करता है। यह वर्गीकरण भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी), डीओटी के चक्षु प्लेटफ़ॉर्म और बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों की ओर से साझा की गई खुफिया जानकारी सहित विभिन्न हितधारकों से प्राप्त जानकारी का परिणाम है।
रेलवे सुरक्षा बल-आरपीएफ ने बाल सुरक्षा और मानव तस्कर निरोधी प्रयासों के प्रति अडिग प्रतिबद्धता दर्शाते हुए त्वरित और समन्वित अभियान में, 13 मई 2025 की सुबह रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के प्रयास विफल करते हुए चार नाबालिग लड़कियों को बचाया। रक्सौल पोस्ट पर रेलवे सुरक्षा बल-आरपीएफ ने समय से मिली खास सूचना पर रक्सौल राजकीय रेलवे पुलिस-जीआरपी, सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी मानव तस्करी निरोधी इकाई, रेलवे चाइल्डलाइन-रक्सौल तथा गैर-सरकारी संगठन- प्रयास किशोर सहायता केंद्र के साथ मिलकर ट्रेन नंबर 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस रेलगाड़ी से 13 से 17 वर्ष आयु की चार लड़कियों को मानव तस्करों से बचाया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि इन नाबालिग लड़कियों को नौकरी के झूठे वादे और गोरखपुर में एक लापता रिश्तेदार को खोजने की मदद का झांसा देकर नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा था। इन बच्चियों के परिवारों को उनकी यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। तस्करों द्वारा खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों से कमजोर और असुरक्षित लोगों को बरगलाने और उनके शोषण की यह एक आम कपटपूर्ण तरकीब है।
भोपाल – मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के निर्देशन में रेल संपत्ति की सुरक्षा एवं चोरी रोकने हेतु चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत रेल सुरक्षा बल द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आरपीएफ पोस्ट भोपाल की टीम – उप निरीक्षक अवधेश कुमार, आरक्षक मनीष और आरक्षक कृष्ण कुमार – द्वारा भोपाल यार्ड में गश्त के दौरान मंडल स्टोर के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को सफेद प्लास्टिक की बोरी में वजनी सामान ले जाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने अपना नाम जाफर शाह एवं मोहित राजपूत बताया।बोरी की तलाशी लेने पर उनके पास से चार नग रेलवे के लोहे के पट्टे बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने लगभग 8-10 दिन पहले प्लेटफार्म नंबर 3 की नाली से लोहे की जाली और एक लोहे की पट्टी भी चुराई थी, जिसे उन्होंने हाउसिंग बोर्ड स्थित कबाड़ी सलमान उर्फ गब्बर को बेच दिया था।
भोपाल – भोपाल मंडल द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सतत अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के निर्देशन में रेल सुरक्षा बल, पोस्ट भोपाल द्वारा गाड़ियों में अवैध रूप से वसूली करने वालों पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 08 मई 2025 को रात 21:40 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2/3 पर गाड़ी संख्या 12534 (पुष्पक एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच (S3) में चेकिंग के दौरान चार किन्नर यात्रियों से ताली बजाकर और डराकर जबरन पैसे वसूलते हुए पाए गए। प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो उन्हें धमकाया गया और मारने की बात कहकर डराने का प्रयास किया गया, जिससे कोच में भय और अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो गया।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14620) में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। बदरपुर से अगरतला के बीच सफर के दौरान, RPF की ट्रेन एस्कॉर्ट टीम ने जनरल कोच की तलाशी के दौरान दो संदिग्ध पिठ्ठू बैग जब्त किए, जिनमें से 8 हस्तनिर्मित देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन बरामद किया। RPF अधिकारियों के अनुसार, अगरतला पोस्ट के सुरक्षा कर्मी वर्तमान सुरक्षा स्थिति को देखते हुए गहन निगरानी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान जनरल कोच की ऊपरी सीट पर छोड़े गए दो बैगों की जांच की गई। बैगों में भूरे रंग के सेलो टेप में लिपटे हथियार पाए गए।
घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिछड़ोद में हुवे लवजिहाद मामले के मुख्य आरोपी ग्राम बिछड़ोद निवासी फरमान का शॉर्ट एनकाउंटर..आरोपी फरमान को सीने में दर्द की शिकायत पर पुलिस उज्जैन जिला चिकित्सालय ले जा रही थी.. तब निपानिया के पास आरोपी ने पेशाब करने का बोला पुलिस ने आरोपी फरमान को पेशाब करने के लिए गाड़ी से उतारा और आरोपी ने पुलिस आरक्षक दीपक यादव से झूमझटकी कर रायफल छीनी.. और पुलिस पर फायर कर दिया उसी को लेकर पुलिस ने आरोपी पर फायर किया जिससे उसके पैर में गोली लगी*
छतरपुर: जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम युवक द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती का कहना है कि उसने अपने पहले पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी से विवाह किया था जो कि अब उसे बेतहाशा प्रताड़ना दे रहा है। युवती के अनुसार युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाने के बाद उसका तलाक कराया, इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और बाद में निकाह किया। जहां गुरुवार को पीड़ित युवती करीब 14 किलोमीटर पैदल चलकर जिला मुख्यालय पर पहुंची, जहां कोतवाली थाना में उसने शिकायत दर्ज कराई है।
जबलपुर। मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश में कानून व्यवस्था पर अब एक्शन में नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बीते दिनों भोपाल में पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग के अफसर के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए थे इसके बाद मुख्यमंत्री आज जबलपुर पहुंचे और वहां पर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने गुंडे बदमाशों के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अफसरों को कठोर कार्रवाई करने को कहा। मुख्यमंत्री ने पूर्व में सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों का भी सख्ती से पालन करने को कहा ।