09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


07 May, 2025

बिछड़ोद में हुवे लवजिहाद मामले के मुख्य आरोपी ग्राम बिछड़ोद निवासी फरमान का शॉर्ट एनकाउंटर*

घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिछड़ोद में हुवे लवजिहाद मामले के मुख्य आरोपी ग्राम बिछड़ोद निवासी फरमान का शॉर्ट एनकाउंटर..आरोपी फरमान को सीने में दर्द की शिकायत पर पुलिस उज्जैन जिला चिकित्सालय ले जा रही थी.. तब निपानिया के पास आरोपी ने पेशाब करने का बोला पुलिस ने आरोपी फरमान को पेशाब करने के लिए गाड़ी से उतारा और आरोपी ने पुलिस आरक्षक दीपक यादव से झूमझटकी कर रायफल छीनी.. और पुलिस पर फायर कर दिया उसी को लेकर पुलिस ने आरोपी पर फायर किया जिससे उसके पैर में गोली लगी*

उज्जैन से 30 किलोमीटर दूर गांव बिछड़ोद में लव जिहाद के मामले में आरोपियों के घर पर ग्रामीणों ने हंगामा किया । मामले में तनाव की स्थिति को देखते हुए उज्जैन से भारी पुलिस फोर्स बिछड़ोद भेजा गया।

दरअसल मामला एक वीडियो वायरल होने से शुरू हुआ। बताया गया कि बिछड़ोद की एक हिन्दू लड़की का मुस्लिम लड़के के साथ का वीडियो वायरल हुआ था। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था। सोमवार को ग्रामीणों ने दो लड़कों फरमान और एक अन्य को पकड़कर पूछताछ करते हुए उनके मोबाइल चेक किए तो लड़कों के मोबाइल में अश्लील फोटो-वीडियो और कुछ कॉल रिकॉर्ड मिल गए जो की गांव की लड़कियों के साथ के थे।इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और उन्होंने फरमान को घट्टिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया और उसके साथ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। उन्होंने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मंगलवार को बिछड़ोद बंद का आव्हान कर दिया। इस बीच हिंदूवादी संगठन भी बिछड़ोद पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते एसपी प्रदीप शर्मा सहित एडिशनल एसपी और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घर तोड़ने की मांग के बीच भीड़ उग्र हो गई और उन्होंने आरोपियों के घर पर पथराव कर दिया। पुलिस बल ने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने मुख्य आरोपी फरमान के घर पर आग लगा दी। आग को बुझाने के लिए एक दमकल की गाड़ी को बुलाना पड़ा। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

सातो आरोपी फरमान निवासी बिछड़ोद, इकरार निवासी बिछड़ोद, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी और फैज खान को रात में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उनसे पूछताछ चल रही है, सभी के मोबाइल का डेटा साइबर की टीम एनेलिसिस कर रही है। अभी स्थित नियंत्रण में है।