08-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     

खेल

विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर की फुटबॉल टीम को ‘मिनी ब्राज़ील’ कहकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई थी। प्रधानमंत्री के उल्लेख के बाद जर्मनी के प्रतिष्ठित क्लब FC Ingolstadt 4 क्लब ने विचारपुर के खिलाड़ियों और कोच को 4 से 12 अक्टूबर तक प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया और शनिवार को ये युवा सितारे अपने सपनों की उड़ान भरते हुए जर्मनी पहुँचे, जहां उन्हें विश्वस्तरीय ट्रेनिंग, अंतर्राष्ट्रीय अनुभव और नई रणनीतियों का प्रशिक्षण मिलेगा। खिलाड़ियों ने कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ और ट्रेनर्स के मार्गदर्शन में क्लब का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने क्लब के स्पोर्ट्स सेंटर, जिम सेशन और अत्याधुनिक स्किल्स लैब एरीना (Skills-Lab Arena) का अवलोकन किया। यहाँ खिलाड़ियों ने पहली बार जर्मन फुटबॉल प्रशिक्षण की आधुनिक तकनीकों को करीब से देखा और क्लब के पेशेवर माहौल में खुद को तैयार करने की शुरुआत की। कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ के मार्गदर्शन में शुरू हुआ प्रशिक्षण खिलाड़ियों का प्रशिक्षण 12 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान वे जर्मन कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ के निर्देशन में आधुनिक फुटबॉल तकनीक, फिटनेस, टीम रणनीति और टैक्टिकल गेम प्लानिंग की गहन ट्रेनिंग ले रहे हैं।

16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते 17 पदक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप के 9 पदक विजेता खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप इन सभी खिलाड़ियों को 10.81 लाख रूपए से अधिक की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट में श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह (1 स्वर्ण, 1 रजत पदक), सुश्री आशी चौकसे (1 स्वर्ण पदक), श्री कुशाग्र सिंह राजावत (1 स्वर्ण पदक), श्री शमी उल्लाह खान (1 स्वर्ण पदक), सुश्री नीरू ढाडा (2 स्वर्ण पदक), सुश्री मानसी रघुवंशी (1 स्वर्ण, 1 रजत पदक), श्री ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया (1 कांस्य पदक), श्री सैय्यद अहयान अली (1 कांस्य पदक) और श्री सूरज शर्मा (4 स्वर्ण, एक रजत) शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि कजाकिस्तान में 16 से 30 अगस्त 2025 तक 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न हुई। इस चैम्पियनशिप में म.प्र. राज्य शूटिंग एकेडमी, भोपाल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के दल में से 9 खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक अर्जित किए। इनमें 12 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 2 कांस्य पदक शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से पदक विजेताओं की भेंट के दौरान प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण मनीष सिंह, संचालक खेल श्री राकेश कुमार गुप्ता सहित खेल विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

खेल महोत्सव शुरू, 71 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने करवाया नामांकन

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल-सीहोर संसदीय क्षेत्र के 'सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को शासकीय सुभाष एक्सीलेंस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भारत माता की जय के नारों और आतिशबाजी के बीच आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़कर 'सांसद खेल महोत्सव 2025' के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज आरंभ हो रहे सांसद खेल महोत्सव में 71 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने नामांकन कराया है, यह प्रदेश के विद्यार्थियों में निरंतर बढ़ रही खेल गतिविधियों के प्रति रूचि का परिणाम है। प्रसन्नता का विषय है कि सांसद खेल महोत्सव, सेवा पखवाड़ा का भाग बन रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए  पौष्टिक आहार पर ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने अपने भोजन में दूध, दही और मक्खन उचित मात्रा में शामिल करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। सनातन संस्कृति में आदिकाल से ही खेलों का विशेष महत्व रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जन-जन में खेल भावना विकसित करने और हर वार्ड व ग्राम तक खेल गतिविधियों का विस्तार करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। प्रयास है कि प्रदेश के हर घर से खिलाड़ी और हर गांव से चैम्पियन निकले।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 24 को करेंगे सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ

सांसद खेल महोत्सव 2025 लोकसभा क्षेत्र भोपाल-सीहोर में 24 सितंबर 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय डॉ मोहन यादव  की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ किया जाएगा। इसके पूर्व 29 अगस्त से 20 सितम्बर तक खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए हैं। प्रधानमंत्री के आव्हान पर मोबाइल की दुनिया से निकलकर खेल के मैदान में ये युवा उत्सव पूरे देश आयोजित किये जा रहे हैं। भोपाल , बैरसिया और सीहोर के खिलाड़ियों ने जिसमें उत्साह दिखाया है। 70 हजार खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन राजधानी के शिवाजी नगर स्थित सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय परिसर के खेल मैदान में प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम का आगाज एनसीसी बैंड और राष्ट्रगान के साथ होगा। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत बड़ी संख्या में युवाओं और स्कूल के छात्र-छात्राओं में रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी आठों विधानसभाओं में अब तक 70 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन भोपाल मध्य विधानसभा में हुए हैं। 25 दिसम्बर को होगा समापन केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण विभाग की गाइडलाइन अनुसार प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में तीन स्तर पर खेलों का आयोजन 21 सितम्बर से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर को समापन किया जाएगा।

सेलिंग चैम्पियनशिप-2025, नामी-गिरामी नाविक 16 से 21 सितंबर तक अपने कौशल का जलवा बिखेरेंगे

भोपाल. भोपाल की पहचान कही जाने वाली ऐतिहासिक बड़ी झील रोमांच और प्रतिस्पर्धा का अनूठा संगम बनने जा रही है। सेलिंग चैम्पियनशिप-2025 में देशभर के नामी-गिरामी नाविक अपने कौशल का जलवा बिखेरेंगे। सेलिंग चैम्पियनशिप 16 से 21 सितंबर तक होगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिव का शुभारंभ करेंगे। जलक्रीड़ा प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की झलक भी दिखाई देगी। राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित नाविक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह आयोजन न सिर्फ नाविकों के बीच प्रतिस्पर्धा का मंच बनेगा, बल्कि बड़ी झील के पर्यटन और अंतर्राष्ट्रीय पहचान को भी नई ऊँचाई देगा। राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिप में नाविकों की रोमांचक प्रतिस्पर्धा के साथ स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को भी खानूगांव के किनारे अद्वितीय अनुभव मिलेगा। आयोजन न केवल खेल, बल्कि भोपाल की सांस्कृतिक और पर्यटन धरोहर के लिये भी विशेष होगा। अपर लेक का गौरवशाली इतिहास भोपाल स्थित अपर लेक में वर्ष 1996 से ही सेलिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं।

हॉकी एशिया कप में भारत की जीत में रोल निभाने वाले विवेक सागर सम्मानित

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल में मध्यप्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री विवेक सागर को सम्मानित किया। विवेक सागर ने हाल ही में राजगीर (बिहार) में आयोजित हॉकी एशिया कप-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई, साथ ही पूरे टूर्नामेंट में अपने खेल कौशल और नेतृत्व क्षमता का परिचय भी दिया। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि विवेक सागर जैसे खिलाड़ियों के कारण मध्यप्रदेश की खेल पहचान पूरे देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो रही है। उन्होंने कहा कि राजगीर में आयोजित फाइनल मुकाबले सहित पूरे टूर्नामेंट में विवेक सागर का प्रदर्शन सर्वोच्च रहा। उन्होंने अपने जज्बे और संघर्ष से भारत को गौरवान्वित किया है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि मध्यप्रदेश की धरती से ऐसे सितारे निकल रहे हैं, जो पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राजगीर में खेले गए एशिया कप-2025 के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने साउथ कोरिया को 4-1 से पराजित कर चौथी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय टीम ने आगामी हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में मध्यप्रदेश द्वारा सबसे अधिक मेडल जीतने पर दी बधाई- प्रधानमंत्री मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश की खेल उपलब्धियों को मन की बात कार्यक्रम में दो बार उल्लेख किया। उन्होंने देश के पहले खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में मध्यप्रदेश द्वारा सबसे अधिक मेडल जीतने पर बधाई दी। साथ ही शहडोल जिले में फुटबॉल के क्रेज और उसके प्रति जर्मनी के कोच द्वारा रूचि लेने और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की भावना का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का मुरैना जिले के पिपरसेवा में श्रवण किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और स्थानीय रहवासी उपस्थित थे। श्रीनगर की डल झील में हुआ देश का पहला वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में पहला खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल श्रीनगर की डल झील में हुआ। जहाँ महिला एथलेटिस भी पीछे नहीं रही उनकी भागीदारी भी लगभग पुरुषों के बराबर थी। मैं उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूँ जिन्होंने इसमें भाग लिया। विशेष बधाई मध्यप्रदेश को, जिसने सबसे ज्यादा मेडल जीते। उसके बाद हरियाणा और उड़ीसा का स्थान रहा। शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्मनी में मिलेगा प्रशिक्षण प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया का ध्यान भारत की ओर है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जर्मनी के फुटबॉल कोच के शहडोल जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों से जुड़ने का प्रसंग मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से साझा किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बताया कि एक पॉडकास्ट में उन्होंने मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में फुटबॉल के क्रेज से जुड़े एक गांव का वर्णन किया था। यही बात जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी और कोच  डिडमार बायर डार्फड ने सुनी।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रदेश में तीन दिवसीय खेल गतिविधियों का होगा आयोजन

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के रूप में मनाया जाता है। इस बार मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती पर तीन दिवसीय खेल एवं फिटनेस महोत्सव के रूप में मनाया रहा है। यह आयोजन प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के ‘एक घंटा खेल के मैदान में’ के आहवान को जन-आंदोलन का रूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। 313 विकासखण्डों में होंगे आयोजन मंत्री सारंग ने कहा कि 29 से 31 अगस्त तक प्रदेश के सभी 313 विकासखण्डों में विविध खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिताएं और मैत्री मैच आयोजित करें तथा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अधिकतम नागरिकों को इस अभियान से जोड़े। भोपाल में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होगा शुभारंभ और हॉकी मैच शुक्रवार 29 अगस्त को सुबह 7:30 बजे भोपाल में मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर 'फिट इंडिया' शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद “एक घंटा खेल के मैदान में” अभियान के अंतर्गत योग, फुटबॉल, एथलेटिक्स, जूडो, बैडमिंटन और बॉक्सिंग जैसे खेलों का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 4 बजे म.प्र. हॉकी अकादमी परिसर में एमपी हॉकी टीम बनाम रेलवे टीम के बीच रोमांचक हॉकी मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

मंत्रिमंडल ने राष्ट्रमंडल खेल 2030 के लिए बोली लगाने के लिए मंजूरी दी, 72 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) 2030 के लिए बोली प्रस्तुत करने के लिए युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल ने सम्बंधित मंत्रालयों, विभागों और प्राधिकरणों से आवश्यक गारंटी के साथ मेजबान सहयोग समझौते (एचसीए) पर हस्ताक्षर करने और बोली स्वीकार होने की स्थिति में गुजरात सरकार को आवश्यक अनुदान सहायता के लिए भी मंजूरी दे दी। राष्ट्रमंडल खेलों में 72 देशों के एथलीट भाग लेंगे। खेलों के दौरान भारत आने वालों में बड़ी संख्या में एथलीट, कोच, तकनीकी अधिकारी, पर्यटक, मीडियाकर्मी और अन्य लोग भी शामिल होंगे। इससे स्थानीय व्यवसायों को लाभ होगा और राजस्व में वृद्धि होगी। अहमदाबाद विश्व स्तरीय स्टेडियमों, अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं और एक जोशीली खेल संस्कृति वाला आदर्श मेज़बान शहर है। 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फ़ाइनल की सफलतापूर्वक मेज़बानी करने वाला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। खेलों के अलावा, भारत में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोज़गार के अवसर पैदा होंगे और लाखों युवा एथलीटों को प्रेरणा मिलेगी। इसके अलावा, खेल विज्ञान, आयोजन संचालन एवं प्रबंधन, रसद एवं परिवहन समन्वयक, प्रसारण एवं मीडिया, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, जनसंपर्क एवं संचार तथा अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में पेशेवरों को अवसर मिलेंगे।

निशानेबाज एश्वर्य प्रताप ने निशाने बाजी में, गिल ने एथलेटिक्स में मेडल जीता 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिमकेन्ट (कजाकिस्तान) में खेली जा रही 16 वें एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के शूटिंग अकादमी के प्रतिभागी निशानेबाज एश्वर्य प्रताप सिंह को स्वर्ण पदक और टीम स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन सीनियर पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में एश्वर्य प्रताप सिंह ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि से वैश्विक मंच पर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री सिंह की यह उपलब्धि सम्पूर्ण प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एश्वर्य प्रताप सिंह को सदैव ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ते रहने और प्रदेश को गौरवान्वित करते रहने की मंगलकामना की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चैन्नई में चल रही 64वीं नेशनल स्टेट सीनियर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के प्रतिभागी शॉट पुट खिलाड़ी समरदीप सिंह गिल को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री गिल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री गिल की इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के बेटे की यह उपलब्धि अन्य सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी है।

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए नामांकन आमंत्रित

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय युवा पुरस्कार (एनवाईए) वर्ष 2024 के लिए नामांकन आमंत्रित करता है। इस पुरस्कार का उद्देश्य 15-29 वर्ष की आयु के बीच युवाओं को राष्ट्रीय विकास या सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। युवाओं को समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने और इस प्रकार अच्छे नागरिक के रूप में अपनी व्यक्तिगत क्षमता में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करना है। राष्ट्रीय विकास और/या सामाजिक सेवा के लिए युवाओं के साथ काम करने वाले स्वैच्छिक संगठनों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देना है। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार आमतौर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान प्रदान किए जाते हैं। यह पुरस्कार दो श्रेणियों में प्रदान किया जाता है: 1. व्यक्तिगत श्रेणी 2. संगठन श्रेणी प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले पुरस्कारों की संख्या सामान्यतः व्यक्तिगत श्रेणी के लिए 20 और संगठनात्मक श्रेणी के लिए पाँच से अधिक नहीं होगी। हालाँकि, योग्य मामले में, स्वीकृतकर्ता प्राधिकारी के विवेकानुसार इसमें परिवर्तन किया जा सकता है। व्यक्तियों को दिए जाने वाले पुरस्कार में एक पदक , एक प्रमाण पत्र और एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि शामिल होगी। स्वैच्छिक युवा संगठनों को दिए जाने वाले पुरस्कार में एक पदक, एक प्रमाण पत्र और तीन लाख रुपये की पुरस्कार राशि शामिल होगी ।

जानिए क्यों  ख़ास है भोपाल में बन रहा स्पोर्ट्स साइंस सेंटर

भोपाल अब स्पोर्ट्स साइंस और हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग का राष्ट्रीय हब बनने जा रहा है। खेल विभाग द्वारा नाथु बरखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स सिटी में लगभग 25 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक स्पोर्ट्स साइंस एवं हाई-परफॉर्मेंस सेंटर स्थापित किया जा रहा है। यह केंद्र नवीनतम खेल प्रौद्योगिकी और वैज्ञानिक शोध से लैस होगा, जिससे खिलाड़ियों को शारीरिक क्षमता बढ़ाने के साथ मानसिक दृढ़ता, चोट से बचाव और प्रदर्शन सुधार का भी संपूर्ण सहयोग मिलेगा। भोपाल में स्पोर्ट्स साइंस और हाई-परफॉर्मेंस सेंटर की स्थापना की जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि कई खेलों में गहन ध्यान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्कता होती है। अक्सर प्रतिभाशाली खिलाड़ी केवल तकनीकी कमी, मनोवैज्ञानिक दबाब या चोटो के कारण लक्ष्य हासिल करने में असफल हो जाते हैं। वर्तमान में खेलों में केवल कौशल या अच्छी कोचिंग ही पर्याप्त नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कढ़ी प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों को हर उस कमी पर काम करना पड़ता है, जो उनके प्रदर्शन को प्रभावित करती है। जैसे मनोविज्ञान, पोषण, बॉयोमेकेनिक्स। ऐसे परिदृश्यों को देखते हुए भोपाल में बड़े पैमाने पर स्पोर्ट्स साइंस सेंटर की आवश्यकता महसूस की गई। केंद्र की मुख्य विशेषताएँ भोपाल में बन रहा यह स्पोर्ट्स साइंस सेंटर देश का पहला ऐसा मॉडल होगा, जहां एक ही परिसर में खिलाड़ियों को फिजियोलॉजी, बॉयोमेकेनिक्स, काइन्सियोलॉजी, मनोविज्ञान, बॉयोकेमिस्ट्री और पोषण विज्ञान का समन्वित प्रशिक्षण उपलब्ध होगा।

खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2025 ,मध्यप्रदेश शूटिंग में देश को अग्रणी राज्य

प्रथम 'खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2025' का आयोजन 21 से 23 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर स्थित प्रतिष्ठित डल झील में किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रदेश के 44 प्रतिभाशाली खिलाड़ी एवं 10 सहायक स्टाफ सहित कुल 54 सदस्यो का दल शामिल होगा। श्री दलबीर सिंह, मुख्य प्रशिक्षक, वॉटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी भी दल में शामिल हैं। खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 में 3 खेलों का अभियान किया जा रहा हैं, जिसमें मध्यप्रदेश के खिलाड़ी दो खेलों रोइंग और क्याकिंग-केनोइंग में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल- 2025 जम्मू-कश्मीर में प्रतिभागिता करने जा रहे मध्यप्रदेश के सभी वॉटर स्पोर्ट्स के प्रतिभावन खिलाड़ियों को शानदार खेल का प्रदर्शन कर विजेता बनने के लिए उत्साहित करते हुये शुभकामनाऐं दी हैं। 'खेलो इण्डिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता में 5 खेलों रोइंग, क्याकिंग केनोइंग (पदकीय स्पर्धा), वॉटर स्कींग, डेगन बोट और शिकारा स्प्रिंट (डेमो खेल) शामिल किये गये हैं। आयोजन में देश के 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 400 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं।

शिखर खेल अलंकरण एवं 38वें नेशनल गेम्स 2025 के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह मंगलवार 5 अगस्त को

 मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण एवं 38वें नेशनल गेम्स 2025 के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह मंगलवार 5 अगस्त को होगा। रवीन्द्र भवन में शाम 5 बजे शुरू होने वाले सम्मान समारोह की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे। समारोह में अपर मुख्य सचिव  मनु श्रीवास्तव और संचालक खेल एवं युवा कल्याण राकेश गुप्ता भी शामिल होंगे। 11 खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार समारोह में शूटिंग खिलाड़ी रितुराज बुंदेला, क्याकिंग-कैनोइंग (स्लॉलम) खिलाड़ी भूमि बघेल, स्क्वैश खिलाड़ी कृष्णा मिश्रा, फेंसिंग खिलाड़ी पूजा दांगी, रोइंग खिलाड़ी प्रभाकर सिंह राजावत, सेलिंग खिलाड़ी नेहा ठाकुर, तैराकी खिलाड़ी प्रखर जोशी, एथलेटिक्स खिलाड़ी अर्जुन वास्कले, कुश्ती खिलाड़ी प्रियांशी प्रजापत, हॉकी खिलाड़ी अंकित पाल और पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी गौरव पचौरी को एकलव्‍य पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। 12 खिलाड़ियों को विक्रम पुरस्कार शूटिंग खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, क्याकिंग-कैनोइंग (स्लॉलम) खिलाड़ी जान्हवी श्रीवास्तव, तीरंदाजी खिलाड़ी रागिनी मार्को, कुश्ती खिलाड़ी शिवानी पवार, बॉक्सिंग खिलाड़ी श्रुति यादव, जूडो खिलाड़ी यामिनी मौर्य, खोखो खिलाड़ी सचिन भार्गो, हॉकी खिलाड़ी नीलू डाडिया, सॉफ्टबाल खिलाड़ी प्रवीण कुमार दवे, शूटिंग (दिव्यांग श्रेणी) रूबिना फ्रांसिस, पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी अपूर्व दुबे और एडवेंचर स्पोर्टस् के लिये भावना डेहरिया को विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

मध्य प्रदेश राज्य सीनियर फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ

भोपाल, मध्य प्रदेश राज्य सीनियर फीडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप, 2025 का आज भव्य रूप से शुभारंभ हुआ। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कपिल सक्सेना के साथ बड़े बोर्ड पर एक मैच खेलकर प्राइड होटल, कोलार रोड, भोपाल में आयोजित इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का न केवल औपचारिक रूप से उद्घाटन किया बल्कि शतरंज बोर्ड पर कुछ चालें भी खेलीं और यह सुनिश्चित किया कि उनके आगमन से किसी भी खिलाड़ी की एकाग्रता भंग न हो। खेलभावना से भरपूर खेल मंत्री का यह व्यवहार उपस्थित खेल प्रेमियों के मन को छू गया और हर किसी ने उनके खिलाड़ी-हितैषी दृष्टिकोण की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल, एमपी अडहॉक कमेटी के चेयरमैन गुरमीत सिंह, आयोजन प्रमुख एवं अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कपिल सक्सेना, भोपाल जिला शतरंज संघ के सचिव सतपाल सिंह खनूजा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 40 से अधिक जिलों से कुल 364 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। यह भोपाल के शतरंज इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी है। प्रत्येक राउंड में रोमांच देखते ही बनता था और मैचों को देखने बड़ी संख्या में दर्शक भी प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे। प्रतियोगिता परिणाम तीन राउंड पूर्ण होने तक सभी शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अपनी बढ़त बनाए रखने में सफल रहे हैं। इनमें निखिलेश कुमार जैन भोपाल, कामद मिश्रा जबलपुर, ऋषभ मिश्रा ग्वालियर, शाहिद अजमत भोपाल, मीतांश दीक्षित भोपाल, अवध चैतन्य जबलपुर, मुकेश कुमार सक्सेना भोपाल, पियूष रंजन दुबे ग्वालियर, श्रीवास्तव कुशाग्र भोपाल, वैभव नेमा नरसिंहपुर, देवांश सिंह उज्जैन, दिशांत जैन इंदौर, फुलवानी हरीश भोपाल, सूरज चौधरी भोपाल, वेदांत भारद्वाज भोपाल सहित अन्य कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।

भोपाल रेलवे हॉकी टीम ने 8वीं राष्ट्रीय इनडोर हॉकी प्रतियोगिता में जीत का परचम लहराया

भोपाल रेलवे मंडल की हॉकी टीम ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए 8वीं राष्ट्रीय इनडोर हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के नासिक शहर में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के पहले ही मैच में भोपाल रेलवे टीम ने पंजाब को 3-0 से हराकर अपने विजय अभियान की जोरदार शुरुआत की। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में टीम ने वेस्ट बंगाल पर 3-0 की जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में झारखंड को कड़े मुकाबले में 6-5 से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में टीम ने मुंबई पर 4-0 की निर्णायक जीत हासिल कर प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधकसौरभ कटारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में टीम के कप्तान एवं गोलकीपर अमानुल्लाह का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। विशेष रूप से क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में उनकी बेहतरीन गोलकीपिंग ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और टीम को फाइनल तक पहुँचाया। विजयी टीम के भोपाल लौटने पर मंडल रेल प्रबंधक  देवाशीष त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक  रश्मि दिवाकर, खेल अधिकारी  प्रशांत यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  सौरभ कटारिया ,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह और वरिष्ठ मंडल अभियंता

16वीं मानसून रिगाटा-2025 चैम्पियनशिप, सेलिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 3 कांस्य सहित कुल 5 पदक

हैदराबाद, तेलंगाना में 8 से 14 जून तक आयोजित 16वीं मानसून रिगाटा-2025 नेशनल रैंकिंग जूनियर इवेंट में मध्यप्रदेश सेलिंग स्कूल, भोपाल सहित कुल 9 राज्यों/क्लब के 96 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 7 रैंकिंग एवं 5 नॉन रैंकिग स्पर्धाएं की गई। प्रतियोगिता में अकादमी के 15 खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड मेडल्स की केटगरी (7 रैंकिंग एवं 5 नॉन रैंकिग) में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 3 कांस्य सहित कुल 5 पदक अर्जित किये। सभी खिलाड़ी मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी में प्रशिक्षक नरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अकादमी में प्रशिक्षणरत है। प्रतियोगिता की 29 बालिका वर्ग स्पर्धा में अकादमी की बालिका खिलाड़ी शगुन झा एवं अपर्णा चौधरी की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता की आई एल सी ए 4 बालिका वर्ग स्पर्धा में अकादमी की खिलाड़ी आस्था पाण्डे ने रजत एवं माहि वर्मा ने कांस्य पदक अर्जित किया। इसी वर्ग की बालक वर्ग स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ी वासु चंद्रवंशी ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता के 420 मिक्सड कैटेगरी में अकादमी के पार्थ सिंह चौहान एवं समृद्धि बाथम की जोड़ी ने कांस्य पदक अर्जित किया।

एमपी करेगा वर्ष-2028 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी, केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कराने केंद्र सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ को प्रस्ताव भेजा गया है। वर्ष-2028 में जनवरी से मार्च के दौरान राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय रहते राष्ट्रीय खेल आयोजन की सभी तैयारियों को अंजाम दें। राष्ट्रीय खेल का मध्यप्रदेश में आयोजन सरकार के लिए गौरव का विषय है। इसकी तैयारियों में कोई कमी न रहे। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में जल पर्यटन को प्रोत्साहन किया जा रहा है। भोपाल आने वाले लोगों को यहां के छोटे और बड़े तालाब में जल क्रीड़ाओं का प्राकृतिक एवं वास्तविक आनंद प्रदान करने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं और व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी 14 से 19 अक्टूबर 2025 के दौरान एशियन रोईंग चैम्पियनशिप का आयोजन होना है। यह आयोजन भोपाल के खानूगांव स्थित वॉटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में होगा।

खेलो इण्डिया यूथ गेम्स- 2025 में मध्यप्रदेश के खिलाडियों ने 1 स्वर्ण सहित जीते 4 पदक

खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2025 का आयोजन 04 से 15 मई 2025 तक बिहार के विभिन्न शहरों – पटना, राजगीर, भागलपुर, गया और नई दिल्ली में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का 229 सदस्यीय दल भाग ले रहा है, जिसमें 176 खिलाड़ी और 53 सहयोगी स्टॉफ शामिल हैं। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने गुरूवार को भी अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए कुल 4 पदक जीते, जिसमें 1 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य शामिल हैं। अब तक प्रदेश के खिलाड़ी कुल 18 पदक (9 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य) अर्जित कर चुके हैं, जिससे मध्यप्रदेश ने मैडल टैली में चौथा स्थान प्राप्त कर लिया है। मलखंभ (पोल मलखंब - व्यक्तिगत बालिका वर्ग): भोपाल की सिद्धि गुप्ता ने अपने शानदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। गतका (सोट्टी - व्यक्तिगत बालिका वर्ग): अर्शप्रीत कौर ने कांस्य पदक हासिल किया। शूटिंग (25 मीटर पिस्टल रैपिड फायर - व्यक्तिगत बालक वर्ग): सूरज शर्मा ने रजत पदक जबकि साहिल चौधरी ने कांस्य पदक जीता, जिससे शूटिंग में मध्यप्रदेश का दबदबा बना रहा।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रदेशव्यापी 'ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर- 2025' का शुभारंभ

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरूवार को तात्या टोपे स्टेडियम से खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रदेशव्यापी “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री सारंग ने कहा कि "ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर – 2025" मध्यप्रदेश के युवाओं के शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। यह शिविर केवल खेल सिखाने का माध्यम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को एक सजग, अनुशासित और सक्षम नागरिक के रूप में तैयार करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि इस नवाचार के अंतर्गत प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, खेल अकादमियों से जुड़ाव और प्रतियोगिताओं में भागीदारी के अवसर मिलेंगे।खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए जाने वाले पारंपरिक ग्रीष्मकालीन खेल शिविर को इस वर्ष एक नवीन रूप प्रदान किया गया है। मध्यप्रदेश में पहली बार “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर - 2025” को नए तरीके से प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य केवल खेलों से जुड़ाव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मंच बनेगा जहाँ से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भविष्य के उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में तराशा जाएगा।

ग्वालियर में नहीं इस बार इंदौर में होगा मध्य प्रदेश लीग, तीन महिला टीमें भी उतरेंगी

इंदौर। मध्य प्रदेश लीग का आयोजन इस बार ग्वालियर नहीं बल्कि इंदौर में होगा। बीते साल एमपीएल का आयोजन ग्वालियर में हुआ था। जिसमें पुरुषों की टीम के बीच मुकाबला देखने को मिले थे। लगातार दूसरी बार एमपीएल का आयोजन होने जा रहा है। लेकिन इस बार पुरुषों के साथ महिला टीम भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी। रोमांचित कर देने वाले मैचों में सात पुरुष टीम और तीन महिला टीम मैदान में उतरेंगी। सिंधिया कप के लिए यह टीम में आपस में भिड़ेंगी। मध्य प्रदेश में इस साल आईपीएल के लिए कोई मैच नहीं हुआ लेकिन अब पर के जरिए मैदान में चौके छक्के लगते हुए जरूर नजर आएंगे।