09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


22 Sep, 2025

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 24 को करेंगे सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ

सांसद खेल महोत्सव 2025 लोकसभा क्षेत्र भोपाल-सीहोर में 24 सितंबर 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय डॉ मोहन यादव  की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ किया जाएगा। इसके पूर्व 29 अगस्त से 20 सितम्बर तक खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए हैं। प्रधानमंत्री के आव्हान पर मोबाइल की दुनिया से निकलकर खेल के मैदान में ये युवा उत्सव पूरे देश आयोजित किये जा रहे हैं। भोपाल , बैरसिया और सीहोर के खिलाड़ियों ने जिसमें उत्साह दिखाया है। 70 हजार खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन राजधानी के शिवाजी नगर स्थित सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय परिसर के खेल मैदान में प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम का आगाज एनसीसी बैंड और राष्ट्रगान के साथ होगा। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत बड़ी संख्या में युवाओं और स्कूल के छात्र-छात्राओं में रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी आठों विधानसभाओं में अब तक 70 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन भोपाल मध्य विधानसभा में हुए हैं। 25 दिसम्बर को होगा समापन केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण विभाग की गाइडलाइन अनुसार प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में तीन स्तर पर खेलों का आयोजन 21 सितम्बर से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर को समापन किया जाएगा।

सांसद खेल महोत्सव 2025 लोकसभा क्षेत्र भोपाल-सीहोर में 24 सितंबर 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय डॉ मोहन यादव  की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ किया जाएगा। इसके पूर्व 29 अगस्त से 20 सितम्बर तक खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए हैं। प्रधानमंत्री के आव्हान पर मोबाइल की दुनिया से निकलकर खेल के मैदान में ये युवा उत्सव पूरे देश आयोजित किये जा रहे हैं। भोपाल , बैरसिया और सीहोर के खिलाड़ियों ने जिसमें उत्साह दिखाया है।

70 हजार खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन

राजधानी के शिवाजी नगर स्थित सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय परिसर के खेल मैदान में प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम का आगाज एनसीसी बैंड और राष्ट्रगान के साथ होगा। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत बड़ी संख्या में युवाओं और स्कूल के छात्र-छात्राओं में रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी आठों विधानसभाओं में अब तक 70 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन भोपाल मध्य विधानसभा में हुए हैं।

25 दिसम्बर को होगा समापन

केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण विभाग की गाइडलाइन अनुसार प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में तीन स्तर पर खेलों का आयोजन 21 सितम्बर से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर को समापन किया जाएगा।

तीन स्तर पर होंगे खेलग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर और फिर जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बालीवाल, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, दौड़, एथलेटिक्स, कैरम, नींबू-चम्मच दौड़ सहित कुल 24 खेल शामिल हैं। जिसमें 16 ट्रेडिशनल और 8 कन्वेंशनल गेम हैं।

6 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ग्राम स्तर पर, एक नवंबर से 30 नवंबर तक ब्लॉक स्तर पर और 1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी सांसद खेल महोत्सव 2025 के पोर्टल पर उपलब्ध है।