08-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     

दुनिया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की दुबई के निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई निवेश यात्रा के दौरान सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशकों और औद्योगिक समूहों से वन-टू-वन चर्चा हुई, जिसमें मध्यप्रदेश में बहु-क्षेत्रीय निवेश की संभावनाओं पर व्यापक और सकारात्मक संवाद हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गल्फ इस्लामिक इन्वेस्टमेंट्स (GII) के सह-संस्थापक एवं सह-सीईओ पंकज गुप्ता से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवा, लॉजिस्टिक्स पार्क, औद्योगिक रियल एस्टेट, शिक्षा, खाद्य प्रसंस्करण एवं निर्माण क्षेत्र में संभावित निवेश पर चर्चा की। जीआईआई एक शरिया-संगत वैकल्पिक निवेश फर्म है जो वैश्विक स्तर पर विविध क्षेत्रों में निवेश करती है और अब मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टाटा समूह के कॉरपोरेट अफेयर्स एवं ग्रोथ (MENA रीजन) प्रमुख  अंकुर गुप्ता से भी मुलाकात की। चर्चा में आईटी, ऊर्जा, स्टील, ऑटोमोबाइल, एयरलाइंस, उपभोक्ता उत्पाद और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर बात हुई। मुख्यमंत्री ने टाटा समूह को मध्यप्रदेश में रणनीतिक निवेश केंद्र स्थापित करने हेतु आमंत्रित करते हुए राज्य की उद्योग-अनुकूल नीतियों और त्वरित अनुमतियों की जानकारी दी। गल्फ महाराष्ट्र बिजनेस फोरम (GMBF) के अध्यक्ष डॉ. सुनील मांजरेकर के साथ बैठक में GMBF द्वारा मध्यप्रदेश को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने, निर्यात बढ़ाने और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों से सीधे संवाद के लिए मंच प्रदान करने सार्थक चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री 6 जून को जम्मू-कश्मीर में चेनाब पुल का उद्घाटन करेंगे - दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। क्षेत्र में रेल अवसंरचना और संपर्क को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे चेनाब पुल का उद्घाटन करेंगे और पुल के डेक का दौरा करेंगे। इसके बाद, वे अंजी पुल का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे। वे दोपहर करीब 12 बजे वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद, वे कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे।

आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौते को स्थगित करने का क्या होगा असर

[10:16 pm, 25/04/2025] anurag shrivastava76: नई दिल्ली जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सिंधु जल समझौता स्थगित करने का फैसला किया है लेकिन यह कैसे अमल में आएगा भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में सिंधु जल समझौता हुआ था लेकिन इस समझौते को स्थगित करने का प्रारूप क्या होगा इसको लेकर शुक्रवार को जल शक्ति मंत्रालय की हम बैठा कोई और बैठक में तय किया गया की तीन चरणों में ऐसे पूरा किया जाएगा. सबसे पहले भारत में जल शक्ति सचिव के द्वारा पाकिस्तानी जल संसाधन मंत्रालय को लिखे गए पत्र को जान लीजिए.... पत्र में लिखा गया है कि यह संधि अच्छे संदर्भ में की गई थी। लेकिन अच्छे रिश्तों के बिना इसे बनाए नहीं रखा जा सकता ।

भारत की धाक: DAIS ने जीता FTC वर्ल्ड रोबोटिक्स खिताब

ह्यूस्टन, / मुंबई, : धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS), मुंबई की दो रोबोटिक्स टीमों — टीम मैट्रिक्स और टीम यूरेका — ने FIRST टेक चैलेंज वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2025 में इतिहास रच दिया। दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने थीं, और टीम मैट्रिक्स ने जीत दर्ज कर भारत को पहली बार यह खिताब दिलाया। यह प्रतियोगिता अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हुई, जहां 30 से ज़्यादा देशों की 256 बेहतरीन टीमें शामिल हुईं। टीम मैट्रिक्स पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में 541 अंकों का शानदार स्कोर बनाया। उन्हें थिंक अवॉर्ड में भी दूसरा स्थान मिला। टीम यूरेका ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कनेक्ट अवॉर्ड जीता। भारत में हुए राष्ट्रीय मुकाबलों में भी दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया था और कई रिकॉर्ड तोड़े थे। DAIS का रोबोटिक्स प्रोग्राम 2018 में शुरू हुआ था, और कुछ ही सालों में स्कूल की टीमें राष्ट्रीय और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने लगी हैं।

आईएनएसवी तारिणी केप टाउन से गोवा रवाना

भारतीय नौसेना की महिला अधिकारियों द्वारा संचालित वैश्विक नौ-परिक्रमा- आईएसएनवी तारिणी नाविका सागर परिक्रमा द्वितीय अभियान अंतिम चरण में गोवा की वापसी यात्रा के लिए 15 अप्रैल, 2025 को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे) रॉयल केप यॉट क्लब से समारोहपूर्वक रवाना किया गया। केप टाउन में आयोजित विदाई समारोह में भारत के कार्यवाहक महावाणिज्य दूत, दक्षिण अफ्रीका में भारत के रक्षा अटैशे, आरसीवाईसी गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और केप टाउन में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस महत्वपूर्ण समुद्री यात्रा का उद्देश्य भारतीय समुद्री नौकायन को बढ़ावा देना, महिला नौसैनिकों की शक्ति और दृढ़ता प्रदर्शित करना तथा भारत की स्वदेशी जहाज निर्माण तकनीक क्षमताओं को सामने लाना है। नाविका सागर परिक्रमा द्वितीय अभियान के अंतर्गत लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए ने आईएनएसवी तारिणी का दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में निर्धारित पड़ाव डाला था।

चिनाब पुल — अब विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे पुल , नदी तल से 359 मीटर की ऊँचाई पर

जहां बर्फ से ढके पहाड़ आसमान को छूते हैं और चिनाब नदी धरती को गहराई तक काटती है, वहीं भारत ने इस कठिन भूभाग में अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति को इस्पात में ढाल दिया है। चिनाब पुल — अब विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे पुल — नदी तल से 359 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है, जो भारतीय इंजीनियरिंग कौशल और राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक बन चुका है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का हिस्सा है, जो न केवल भौगोलिक दूरी, बल्कि उम्मीदों को भी जोड़ता है — कश्मीर घाटी को पूरे भारत से जोड़ता एक हर मौसम में चलने वाला, विश्वसनीय रेल मार्ग।

भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सुरक्षाबल के जवान तकनीकी सहायता से लैस हो होंगे

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अपनी जम्मू और कश्मीर यात्रा के दौरान आजकठुआ में बॉर्डर आउटपोस्ट ‘विनय’ का दौरा किया और वहां तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के साथ संवाद किया. केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कुछ ही वर्षों में पूरी भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सुरक्षाबल के जवान तकनीकी सहायता से लैस हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों का त्याग, वीरता, बलिदान और हौंसला सीमापार दुश्मन से भारत को हमेशा बचाते हैं और इसी कारण देश की जनता के दिलों में BSF के प्रति सम्मान का भाव है।