09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


21 Apr, 2025

भारत की धाक: DAIS ने जीता FTC वर्ल्ड रोबोटिक्स खिताब

ह्यूस्टन, / मुंबई, : धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS), मुंबई की दो रोबोटिक्स टीमों — टीम मैट्रिक्स और टीम यूरेका — ने FIRST टेक चैलेंज वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2025 में इतिहास रच दिया। दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने थीं, और टीम मैट्रिक्स ने जीत दर्ज कर भारत को पहली बार यह खिताब दिलाया। यह प्रतियोगिता अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हुई, जहां 30 से ज़्यादा देशों की 256 बेहतरीन टीमें शामिल हुईं। टीम मैट्रिक्स पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में 541 अंकों का शानदार स्कोर बनाया। उन्हें थिंक अवॉर्ड में भी दूसरा स्थान मिला। टीम यूरेका ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कनेक्ट अवॉर्ड जीता। भारत में हुए राष्ट्रीय मुकाबलों में भी दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया था और कई रिकॉर्ड तोड़े थे। DAIS का रोबोटिक्स प्रोग्राम 2018 में शुरू हुआ था, और कुछ ही सालों में स्कूल की टीमें राष्ट्रीय और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने लगी हैं।

ह्यूस्टन, / मुंबई- धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS), मुंबई की दो रोबोटिक्स टीमों — टीम मैट्रिक्स और टीम यूरेका — ने FIRST टेक चैलेंज वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2025 में इतिहास रच दिया। दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने थीं, और टीम मैट्रिक्स ने जीत दर्ज कर भारत को पहली बार यह खिताब दिलाया।यह प्रतियोगिता अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हुई, जहां 30 से ज़्यादा देशों की 256 बेहतरीन टीमें शामिल हुईं। टीम मैट्रिक्स पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में 541 अंकों का शानदार स्कोर बनाया। उन्हें थिंक अवॉर्ड में भी दूसरा स्थान मिला।

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक चेयरपर्सन, नीता एम. अंबानी, ने इस मौके पर कहा: “यह हम सभी के लिए, DAIS और भारत के लिए बहुत ही गर्व और खुशी का पल है। दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों के बीच हमारी दोनों FTC टीमें, टीम मैट्रिक्स और टीम यूरेका, फाइनल तक पहुँचीं और एक-दूसरे से मुकाबला किया। यह अपने आप में एक बेहद खास और अनोखी बात है। हमें खासतौर पर गर्व है कि हमारी एक टीम ने विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। यह सफलता भारत के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनेगी। 2018 में एक छोटे से रोबोटिक्स प्रोग्राम के रूप में शुरू हुआ यह सफर आज भारत को STEM के वैश्विक मानचित्र पर लेकर आया है। मैं हमारे छात्रों, शिक्षकों, माता-पिता और इस यात्रा में साथ देने वाले सभी को दिल से बधाई देती हूं। भविष्य उन्हीं का है जो सपने देखते हैं और उन्हें सच करने की हिम्मत रखते हैं और हमारे छात्रों ने यह कर दिखाया है। उन्होंने हमारे स्कूल के आदर्श वाक्य ‘Dare to Dream, Learn to Excel’ को सच कर दिखाया है।”

DAIS आगे भी छात्रों को विज्ञान, तकनीक और नवाचार के ज़रिए भविष्य के लिए तैयार करने के अपने मिशन पर आगे बढ़ता रहेगा।