23-11-2025 • मध्यप्रदेश - निर्यात क्षेत्र में अब तक का सर्वोच्च निर्यात 66,218 करोड़ रु. दर्ज     • कटनी जिले के कैमोर में हुई घटना पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की    • साइबर अपराध से बचाव के लिए सबसे बड़ा हथियार जागरूकता-मुख्यमंत्री डॉ. यादव    • मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस,गायक जुबिन नौटियाल, हंसराज रघुवंशी और स्नेहा शंकर देंगे प्रस्तुतियां    • मैं आदिवासी भाई-बहनों के साथ कभी भी अन्याय नहीं होने दूंगा-शिवराज सिंह चौहान    • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    


02 Jul, 2025

भोपाल रेलवे हॉकी टीम ने 8वीं राष्ट्रीय इनडोर हॉकी प्रतियोगिता में जीत का परचम लहराया

भोपाल रेलवे मंडल की हॉकी टीम ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए 8वीं राष्ट्रीय इनडोर हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के नासिक शहर में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के पहले ही मैच में भोपाल रेलवे टीम ने पंजाब को 3-0 से हराकर अपने विजय अभियान की जोरदार शुरुआत की। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में टीम ने वेस्ट बंगाल पर 3-0 की जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में झारखंड को कड़े मुकाबले में 6-5 से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में टीम ने मुंबई पर 4-0 की निर्णायक जीत हासिल कर प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधकसौरभ कटारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में टीम के कप्तान एवं गोलकीपर अमानुल्लाह का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। विशेष रूप से क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में उनकी बेहतरीन गोलकीपिंग ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और टीम को फाइनल तक पहुँचाया। विजयी टीम के भोपाल लौटने पर मंडल रेल प्रबंधक  देवाशीष त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक  रश्मि दिवाकर, खेल अधिकारी  प्रशांत यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  सौरभ कटारिया ,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह और वरिष्ठ मंडल अभियंता

भोपाल रेलवे मंडल की हॉकी टीम ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए 8वीं राष्ट्रीय इनडोर हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के नासिक शहर में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के पहले ही मैच में भोपाल रेलवे टीम ने पंजाब को 3-0 से हराकर अपने विजय अभियान की जोरदार शुरुआत की। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में टीम ने वेस्ट बंगाल पर 3-0 की जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में झारखंड को कड़े मुकाबले में 6-5 से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में टीम ने मुंबई पर 4-0 की निर्णायक जीत हासिल कर प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधकसौरभ कटारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में टीम के कप्तान एवं गोलकीपर अमानुल्लाह का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। विशेष रूप से क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में उनकी बेहतरीन गोलकीपिंग ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और टीम को फाइनल तक पहुँचाया।

विजयी टीम के भोपाल लौटने पर मंडल रेल प्रबंधक  देवाशीष त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक  रश्मि दिवाकर, खेल अधिकारी  प्रशांत यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  सौरभ कटारिया ,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह और वरिष्ठ मंडल अभियंता  ऋतुराज शर्मा ने टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। विजेता टीम को शील्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

भोपाल रेलवे मंडल की यह उपलब्धि रेलवे खेल परंपरा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली साबित होगी और आने वाले समय में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी।