09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


20 Aug, 2025

खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2025 ,मध्यप्रदेश शूटिंग में देश को अग्रणी राज्य

प्रथम 'खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2025' का आयोजन 21 से 23 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर स्थित प्रतिष्ठित डल झील में किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रदेश के 44 प्रतिभाशाली खिलाड़ी एवं 10 सहायक स्टाफ सहित कुल 54 सदस्यो का दल शामिल होगा। श्री दलबीर सिंह, मुख्य प्रशिक्षक, वॉटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी भी दल में शामिल हैं। खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 में 3 खेलों का अभियान किया जा रहा हैं, जिसमें मध्यप्रदेश के खिलाड़ी दो खेलों रोइंग और क्याकिंग-केनोइंग में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल- 2025 जम्मू-कश्मीर में प्रतिभागिता करने जा रहे मध्यप्रदेश के सभी वॉटर स्पोर्ट्स के प्रतिभावन खिलाड़ियों को शानदार खेल का प्रदर्शन कर विजेता बनने के लिए उत्साहित करते हुये शुभकामनाऐं दी हैं। 'खेलो इण्डिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता में 5 खेलों रोइंग, क्याकिंग केनोइंग (पदकीय स्पर्धा), वॉटर स्कींग, डेगन बोट और शिकारा स्प्रिंट (डेमो खेल) शामिल किये गये हैं। आयोजन में देश के 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 400 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं।

प्रथम 'खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2025' का आयोजन 21 से 23 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर स्थित प्रतिष्ठित डल झील में किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रदेश के 44 प्रतिभाशाली खिलाड़ी एवं 10 सहायक स्टाफ सहित कुल 54 सदस्यो का दल शामिल होगा। श्री दलबीर सिंह, मुख्य प्रशिक्षक, वॉटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी भी दल में शामिल हैं।

खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 में 3 खेलों का अभियान किया जा रहा हैं, जिसमें मध्यप्रदेश के खिलाड़ी दो खेलों रोइंग और क्याकिंग-केनोइंग में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल- 2025 जम्मू-कश्मीर में प्रतिभागिता करने जा रहे मध्यप्रदेश के सभी वॉटर स्पोर्ट्स के प्रतिभावन खिलाड़ियों को शानदार खेल का प्रदर्शन कर विजेता बनने के लिए उत्साहित करते हुये शुभकामनाऐं दी हैं।

'खेलो इण्डिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता में 5 खेलों रोइंग, क्याकिंग केनोइंग (पदकीय स्पर्धा), वॉटर स्कींग, डेगन बोट और शिकारा स्प्रिंट (डेमो खेल) शामिल किये गये हैं। आयोजन में देश के 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 400 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  विश्वास सारंग ने बुधवार को मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी का निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अकादमी में अभ्यासरत प्रदेश के प्रतिभावान शूटिंग खिलाड़ियों से संवाद किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

मंत्री सारंग ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि मध्यप्रदेश शूटिंग में देश को अग्रणी राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय खेल अधोसंरचना, प्रशिक्षित कोचिंग स्टाफ और उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध करा रही है। हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।

मंत्री सारंग ने खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को भी गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव सहयोग करेगी।  सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।