09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


15 Sep, 2025

सेलिंग चैम्पियनशिप-2025, नामी-गिरामी नाविक 16 से 21 सितंबर तक अपने कौशल का जलवा बिखेरेंगे

भोपाल. भोपाल की पहचान कही जाने वाली ऐतिहासिक बड़ी झील रोमांच और प्रतिस्पर्धा का अनूठा संगम बनने जा रही है। सेलिंग चैम्पियनशिप-2025 में देशभर के नामी-गिरामी नाविक अपने कौशल का जलवा बिखेरेंगे। सेलिंग चैम्पियनशिप 16 से 21 सितंबर तक होगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिव का शुभारंभ करेंगे। जलक्रीड़ा प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की झलक भी दिखाई देगी। राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित नाविक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह आयोजन न सिर्फ नाविकों के बीच प्रतिस्पर्धा का मंच बनेगा, बल्कि बड़ी झील के पर्यटन और अंतर्राष्ट्रीय पहचान को भी नई ऊँचाई देगा। राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिप में नाविकों की रोमांचक प्रतिस्पर्धा के साथ स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को भी खानूगांव के किनारे अद्वितीय अनुभव मिलेगा। आयोजन न केवल खेल, बल्कि भोपाल की सांस्कृतिक और पर्यटन धरोहर के लिये भी विशेष होगा। अपर लेक का गौरवशाली इतिहास भोपाल स्थित अपर लेक में वर्ष 1996 से ही सेलिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं।

भोपाल. भोपाल की पहचान कही जाने वाली ऐतिहासिक बड़ी झील रोमांच और प्रतिस्पर्धा का अनूठा संगम बनने जा रही है। सेलिंग चैम्पियनशिप-2025 में देशभर के नामी-गिरामी नाविक अपने कौशल का जलवा बिखेरेंगे। सेलिंग चैम्पियनशिप 16 से 21 सितंबर तक होगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिव का शुभारंभ करेंगे। जलक्रीड़ा प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की झलक भी दिखाई देगी।

राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी

देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित नाविक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह आयोजन न सिर्फ नाविकों के बीच प्रतिस्पर्धा का मंच बनेगा, बल्कि बड़ी झील के पर्यटन और अंतर्राष्ट्रीय पहचान को भी नई ऊँचाई देगा। राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिप में नाविकों की रोमांचक प्रतिस्पर्धा के साथ स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को भी खानूगांव के किनारे अद्वितीय अनुभव मिलेगा। आयोजन न केवल खेल, बल्कि भोपाल की सांस्कृतिक और पर्यटन धरोहर के लिये भी विशेष होगा।

अपर लेक का गौरवशाली इतिहास

भोपाल स्थित अपर लेक में वर्ष 1996 से ही सेलिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। वर्ष 2006 में यहाँ नेशनल सेलिंग स्कूल की स्थापना की गई और वर्ष 2016 में आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर विंड सर्फिंग शुरू हुआ। प्रदेश के नाविकों ने 141 राष्ट्रीय और 4 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतकर मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।