09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


08 Mar, 2025

कुश्ती का महाकुंभ, 54 महिला पहलवानों ने दिखाया अपना दम

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन विधानसभा 1 के दलाल बाग़ में हुआ कुश्ती का महाकुंभ.देश विदेश की विभिन्न 54 महिला पहलवानों ने दिखाया अखाड़ों में अपना दम खम

इंदौर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एयरपोर्ट रोड स्थित दलाल बाग में देवी अहिल्याबाई होलकर अंतराष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देश-विदेश की 54 महिला पहलवानों ने हिस्सा लेकर अखाड़े में दम-खम दिखाते हुए अपनी शारीरिक और मानसिक शक्ति का जोरदार प्रदर्शन किया। कुश्ती के परंपरागत और आधुनिक दांव-पेंच लगाकर हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और दर्शकों ने भी महिला पहलवानों के इस दंगल का जमकर लुत्फ उठाया और महिला पहलवानों की खूब प्रशंसा की। 

अंतराष्ट्रीय नियमों से हुई प्रतियोगिता

दलाल बाग में आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, मंगोलिया और नेपाल के अलावा दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, महू, खातेगांव के अलावा दूसरे शहरों से महिला पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती की 27 प्रतियोगिताओं में कुल 54 महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में इंदौर की 15 महिला पहलवान शामिल हुई थी, इसमें 6 महिला पहलवान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 की थी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला पहलवानों को लाखों रुपये की ईनामी राशि और मेडल दिए गए। कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन अंतराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार किया गया। पहलवानों के स्कोर के लिए इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड की मदद ली गई। कार्यक्रम का संचालन महाराष्ट्र के अनुभवी संचालकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पर एलईडी की व्यवस्था करने के साथ निर्णय के लिए थर्ड अंपायर की भी मदद ली गई। कार्यक्रम स्थल पर 10 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है साथ ही वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की थी।

पराक्रम का प्रदर्शन

कार्यक्रम का शुभारंभ मातृशक्ति ने शक्ति का आव्हान करते हुए दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात 6 बार विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हनुमंत ध्वज पथक की ढोल-ताशों से सुसज्जित टीम ने भव्य संगीतमय प्रस्तुति दी। इस टीम में कुल 350 सदस्य हैं, जो देशभर में प्रस्तुति देने के लिए जाते हैं।