09-10-2025 |
शहर मे लूट,नकबजनी जैसी गम्भीर घटनाओ पर लगाम लगाने एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु पुलिस आयुक्त शहर भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शहर भोपाल अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये है l जिसके पालन मे घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 शालिनी दीक्षित द्वारा दिशा निर्देश दिये जाकर ACP शाहँजानाबाद अनिल वाजपेई के निर्देशन मे आरोपी की पतारसी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई जिसमे टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास पूछताछ तथा फरियादी के बताये हुलिये के अनुसार, मुखबिर सूचना के आधार पर सन्देही नसीम ब्रेकर उर्फ जेबकट निवासी मदर इंडिया कालोनी शाहजहानाबाद को डेढ फिट लंबी धारदार छुरी तथा लूटे गये मोबाईल फोन तथा 6 अन्य मोबाईल फोन अलग अलग कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया गया
शहर मे लूट,नकबजनी जैसी गम्भीर घटनाओ पर लगाम लगाने एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु पुलिस आयुक्त शहर भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शहर भोपाल अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये है l जिसके पालन मे घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 शालिनी दीक्षित द्वारा दिशा निर्देश दिये जाकर ACP शाहँजानाबाद अनिल वाजपेई के निर्देशन मे आरोपी की पतारसी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई जिसमे टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास पूछताछ तथा फरियादी के बताये हुलिये के अनुसार, मुखबिर सूचना के आधार पर सन्देही नसीम ब्रेकर उर्फ जेबकट निवासी मदर इंडिया कालोनी शाहजहानाबाद को डेढ फिट लंबी धारदार छुरी तथा लूटे गये मोबाईल फोन तथा 6 अन्य मोबाईल फोन अलग अलग कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से मिला सामान के सबंध मे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर चोरी की संपत्ति होना प्रतित होने पर जप्त कर आरोपी को अपराध क्रमाक 325/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट एवं अपराध क्रमाक 325/2025 धारा 309(2) बीएनएस मे गिरफ्तार किया गया तथा फरियादी से लूटा गया मोबाईल फोन जप्त किया गया आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।आरोपी शहर भोपाल का कुख्यात बदमाश है जिसके विरूद्ध शहर भोपाल के थाना कोहेफिजा, शाहजहानाबाद, हनुमानगंज,गोविन्दपुरा,,ऐशबाग. जहागीराबाद ,निशातपुरा, गोविन्दपुरा मे अवैध हथियार रखने ,चोरी, मारपीट, लूट, अडीबाजी करने,अवैध शराब बैचना जैसी गम्भीर धाराओ के कुल 30 के लगभग अपराध पंजीबद्ध है, जिसके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही भी चल रही है।
जप्त मसरूका- 1. रेडमी कंपनी का नीले रंग का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 15000-रू2. रियल मी कंपनी का ब्लेक रंग का टच स्क्रीन मोबाईल फोन कीमती 12000-रू3. ओप्पो कंपनी का आसमानी नीले हरे रंग का टच स्क्रीन मोबाईल फोन कीमती 13000-रू4. सेमसंग कंपनी का ब्लैक रंग का टच स्क्रीन मोबाईल फोन कीमती 15000-रू5. वीवो कंपनी का सिल्वर रंग का टच स्क्रीन मोबाईल फोन कीमती 15000-रू6. जियो कंपनी का ब्लेक रंग का कीपैड मोबाईल फोन कीमती 2000-रू7. लावा कंपनी का एक छोटा कीपेड फोन कीमती 3000-रू
आरोपी के कब्जे से लोहे की धारदार छुरी डेढ फिट लंबी तथा कुल 75000/- रू0 कीमती मोबाईल फोन बरामद किया गया है।