09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


09 Jun, 2025

सोनम रघुवंशी केस में क्या-क्या हुआ? पूरी रिपोर्ट जानिए

इंदौर शहर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी से शादी करने के बाद सोनम रघुवंशी ने कैसे अपनी पति की हत्या करवाई। इसकी पूरी क्राइम स्टोरी बेहद दिलचस्प है। इस सनसनी खेज मामले में पुलिस ने खुलासा किया है वह भी बेहद चौंकाने वाला है। इस पूरे मामले को लेकर बीते कई दिनों से कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन एक फोन कॉल के जरिए यह पूरी कहानी एक के बाद एक खुलती चली गई। दरअसल राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी लापता थी सोनम रघुवंशी ने एक दिन पहले गाजीपुर में एक ढाबे से अपने भाई को फोन लगाया। भाई ने सोनम रघुवंशी से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद सोनम रघुवंशी को गाजीपुर में वन स्टॉप सेंटर में ले जाया गया। जहां पर उसके भाई और परिजन मिलने के लिए पहुंचे। गाजीपुर जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद सोनम को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से मेघालय पुलिस ने उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगी है जिसके बाद उसे शिलांग ले जाया जाएगा। सोनम रघुवंशी के बारे में पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसे फ्लाइट से शिलांग ले जाया जाएगा। अब इस पूरे मामले में ताजा अपडेट भी जान लीजिए। मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया । जब पुलिस सोनम के पास पहुंची थी तब वह खामोश थी उसकी हालत ठीक नहीं थी और वह रो रही थी।

इंदौर शहर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी से शादी करने के बाद सोनम रघुवंशी ने कैसे अपनी पति की हत्या करवाई। इसकी पूरी क्राइम स्टोरी बेहद दिलचस्प है। इस सनसनी खेज मामले में पुलिस ने खुलासा किया है वह भी बेहद चौंकाने वाला है। इस पूरे मामले को लेकर बीते कई दिनों से कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन एक फोन कॉल के जरिए यह पूरी कहानी एक के बाद एक खुलती चली गई।

दरअसल राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी लापता थी सोनम रघुवंशी ने एक दिन पहले गाजीपुर में एक ढाबे से अपने भाई को फोन लगाया। भाई ने सोनम रघुवंशी से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद सोनम रघुवंशी को गाजीपुर में वन स्टॉप सेंटर में ले जाया गया। जहां पर उसके भाई और परिजन मिलने के लिए पहुंचे।

गाजीपुर जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद सोनम को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से मेघालय पुलिस ने उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगी है जिसके बाद उसे शिलांग ले जाया जाएगा।

सोनम रघुवंशी के बारे में पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसे फ्लाइट से शिलांग ले जाया जाएगा। अब इस पूरे मामले में ताजा अपडेट भी जान लीजिए। मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया । जब पुलिस सोनम के पास पहुंची थी तब वह खामोश थी उसकी हालत ठीक नहीं थी और वह रो रही थी।

मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने बताया एसआईटी की जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने तीन कांटेक्ट किलर के सहारे पूरी घटना को अंजाम दिया था। पुलिस का दावा है की इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें सोनम सड़क पर खड़े होकर मोबाइल पर बात करती नजर आ रही थी। पुलिस के मुताबिक सोनम राजा रघुवंशी की लोकेशन राज कुशवाहा को भेज रही थी।

इस मामले में इंदौर से गिरफ्तार तीन आरोपियों राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत को कोर्ट में पेश किया गया है, यहां कोर्ट ने उन्हें मेघालय पुलिस की टीम को 7 दिन की ट्रांजिट डिमांड पर सौंप दिया है। इंदौर पुलिस के मुताबिक एक अन्य आरोपी मध्य प्रदेश के बीना से पकड़ा गया है इसका नाम आनंद कुर्मी है हत्या के बाद यह गांव पहुंच गया था इसे मंगलवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद चारों आरोपियों को शिलांग ले जाया जाएगा।