09-10-2025 |
इंदौर शहर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी से शादी करने के बाद सोनम रघुवंशी ने कैसे अपनी पति की हत्या करवाई। इसकी पूरी क्राइम स्टोरी बेहद दिलचस्प है। इस सनसनी खेज मामले में पुलिस ने खुलासा किया है वह भी बेहद चौंकाने वाला है। इस पूरे मामले को लेकर बीते कई दिनों से कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन एक फोन कॉल के जरिए यह पूरी कहानी एक के बाद एक खुलती चली गई। दरअसल राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी लापता थी सोनम रघुवंशी ने एक दिन पहले गाजीपुर में एक ढाबे से अपने भाई को फोन लगाया। भाई ने सोनम रघुवंशी से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद सोनम रघुवंशी को गाजीपुर में वन स्टॉप सेंटर में ले जाया गया। जहां पर उसके भाई और परिजन मिलने के लिए पहुंचे। गाजीपुर जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद सोनम को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से मेघालय पुलिस ने उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगी है जिसके बाद उसे शिलांग ले जाया जाएगा। सोनम रघुवंशी के बारे में पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसे फ्लाइट से शिलांग ले जाया जाएगा। अब इस पूरे मामले में ताजा अपडेट भी जान लीजिए। मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया । जब पुलिस सोनम के पास पहुंची थी तब वह खामोश थी उसकी हालत ठीक नहीं थी और वह रो रही थी।
इंदौर शहर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी से शादी करने के बाद सोनम रघुवंशी ने कैसे अपनी पति की हत्या करवाई। इसकी पूरी क्राइम स्टोरी बेहद दिलचस्प है। इस सनसनी खेज मामले में पुलिस ने खुलासा किया है वह भी बेहद चौंकाने वाला है। इस पूरे मामले को लेकर बीते कई दिनों से कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन एक फोन कॉल के जरिए यह पूरी कहानी एक के बाद एक खुलती चली गई।
दरअसल राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी लापता थी सोनम रघुवंशी ने एक दिन पहले गाजीपुर में एक ढाबे से अपने भाई को फोन लगाया। भाई ने सोनम रघुवंशी से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद सोनम रघुवंशी को गाजीपुर में वन स्टॉप सेंटर में ले जाया गया। जहां पर उसके भाई और परिजन मिलने के लिए पहुंचे।
गाजीपुर जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद सोनम को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से मेघालय पुलिस ने उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगी है जिसके बाद उसे शिलांग ले जाया जाएगा।
सोनम रघुवंशी के बारे में पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसे फ्लाइट से शिलांग ले जाया जाएगा। अब इस पूरे मामले में ताजा अपडेट भी जान लीजिए। मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया । जब पुलिस सोनम के पास पहुंची थी तब वह खामोश थी उसकी हालत ठीक नहीं थी और वह रो रही थी।
मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने बताया एसआईटी की जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने तीन कांटेक्ट किलर के सहारे पूरी घटना को अंजाम दिया था। पुलिस का दावा है की इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें सोनम सड़क पर खड़े होकर मोबाइल पर बात करती नजर आ रही थी। पुलिस के मुताबिक सोनम राजा रघुवंशी की लोकेशन राज कुशवाहा को भेज रही थी।
इस मामले में इंदौर से गिरफ्तार तीन आरोपियों राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत को कोर्ट में पेश किया गया है, यहां कोर्ट ने उन्हें मेघालय पुलिस की टीम को 7 दिन की ट्रांजिट डिमांड पर सौंप दिया है। इंदौर पुलिस के मुताबिक एक अन्य आरोपी मध्य प्रदेश के बीना से पकड़ा गया है इसका नाम आनंद कुर्मी है हत्या के बाद यह गांव पहुंच गया था इसे मंगलवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद चारों आरोपियों को शिलांग ले जाया जाएगा।