09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


05 Jun, 2025

सूने मकानो की करते थे रैकी, उसके बाद अन्य राज्यो से साथियो को भोपाल बुलाकर करते थे चोरी, गिरफ्तार

भोपाल पुलिस ने ऐसे अंतरराष्ट्रीय चोरों को पकड़ा है, जो भोपाल में सूने मकान की पहले रेकी करते थे और उसके बाद दूसरे राज्य के अपने दोस्तों को बुलाकर उनके साथ चोरी की घटना को अंजाम देते थे। यह चोर अपने दोस्तों को होटल और घरों में रूकवाते थे और उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को विदिशा छिंदवाड़ा भोपाल से गिरफ्तार किया है। भोपाल में बढ़ती चोरी की वारदातों के बाद भोपाल पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया था जिसने इस शातिर चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

भोपाल पुलिस ने ऐसे अंतरराष्ट्रीय चोरों को पकड़ा है, जो भोपाल में सूने मकान की पहले रेकी करते थे और उसके बाद दूसरे राज्य के अपने दोस्तों को बुलाकर उनके साथ चोरी की घटना को अंजाम देते थे। यह चोर अपने दोस्तों को होटल और घरों में रूकवाते थे और उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को विदिशा छिंदवाड़ा भोपाल से गिरफ्तार किया है। भोपाल में बढ़ती चोरी की वारदातों के बाद भोपाल पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया था जिसने इस शातिर चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
मकानो मे चोरी की बढती हुई घटनाओ की पड़ताल में दिनांक 13-14/05/25 की दरमियानी रात दानिश कुंज डी.के. 3 मे म.नं. 3/53 मे हुई चोरी घटना मे तकनीकी  अनुसंधान किया जा रहा था एवं घटना स्थल के आसपास के सभी घरो एवं घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले सभी रास्तो के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले जा रहे थे जो एक संदिग्ध सफेद हुंडई औरा कार जिसका अधूरा नंबर MP04-TB-468- प्रदर्शित हो रहा था लास्ट का नंबर स्पष्ट दिखाई नही दे रहा था जो काफी प्रयास व टेक्निकल माध्यमो से पतारसी की गई  इस दौरान मुखबिरो से जानकारी मिली कि विद्शा निवासी यशवंत रघुवंशी एवं रायसेन निवासी भूपेंद्र साहू नाम के व्यक्ति एक साथ कटारा हिल्स तरफ रहते है जिनके पास भी एक ओरा सफेद कलर की कार क्रमांक MP04-TB-4680 है एवं इन दोनो संदिग्धो का दोस्त अभिलाष विश्यकर्मा भी इनके साथ रहता है जो चोरी के प्रकरण मे पहले बारंगल जेल तेलंगाना मे बंद हो चूका है।
            
             उक्त आसूचना के आधार पर संदेही यशवंत रघुवंशी को जिला विदिशा , संदेही भूपेन्द्र साहू को कटारा हिल्स भोपाल एवं संदेही अभिलाष विश्वकर्मा को जिला छिंदवाडा से हिरासत मे लेकर  मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर तीनो संदेहियो ने अन्य राज्यो के अपने साथियो के साथ मिलकर भोपाल मे अलग-अलग क्षेत्रो मे चोरी करना स्वीकार किया ।आरोपियो ने पूछताछ मे थाना कोलार रोड की 03 चोरिया एवं थाना कटारा हिल्स की 01 चोरी अपने साथियो के साथ करना स्वीकार किया ।  आरोपियो ने बताया कि  हमलोग  चोरी किये जेवरात मंडीदीप स्थित मुत्थुट फायनेंस मे जमा कर गोल्ड लोन लेते थे एवं उस पैसे को इन्वेस्ट कर देते थे । 
                        गिरफ्तार तीनो आरोपियो के कब्जे से  लगभग 22 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवरात एवं  ,  24 हजार नगदी जप्त किये गये । आरोपियो द्वारा लगभग 40 लाख रूपये का सोना मुत्थुट फायनेंस प्रा.लि. मंडीदीप ब्रांच मे रखा गया था जिसे संदिग्ध  पाये जाने से फ्रीज कर जांच मे लिया गया । आरोपियो के खातो से लगभग 60 लाख का लेन देन का रिकार्ड मिला है । सभी खातो को फ्रीज कर जांच मे  लिया गया । घटना मे प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन भी जप्त किये गये  एवं शेष आरोपियो की तलाश जारी है । आरोपियो से भारी मात्रा मे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी लेन-देन की जानकारी प्राप्त होने से अन्य कई वारदातो के खुलासा होने की संभावना है