08-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


11 Sep, 2025

3 साल में गिर गई नल-जल योजना पानी टंकी, लांजी क्षेत्र के थानेगांव में ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर,उपयंत्री निलंबित

बालाघाट। बालाघाट जिले की लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम थानेगांव की नल-जल योजना के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय टंकी के धसकने एवं गिर जाने का मामला सामने आया है। लगभग 17 लाख रूपये की लागत से हुये इस कार्य के धराशायी होने से निर्माण कार्य की पोल खुल गई है। गनीमत रही कि यहां पर किसी को कोई नुकसानी नहीं पहुंची। अन्यथा यहां पर बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। दरअसल पानी की उच्च स्तरीय टंकी जिस स्थान पर बनायी गई है उसी के निकट में उप स्वास्थ्य केंद्र का नवीन भवन बनाया गया है। जिसका लोकापर्ण कार्य आज 29 अगस्त को सांसद भारती पारधी और क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे की प्रमुख उपस्थिति में होने वाला था। अगर कार्यक्रम के दौरान यह हादसा होता या फिर उपस्वास्थ्य केंद्र में लोगों की आवाजाही के दौरान हादसा होता तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जानकारी में आया कि यह पानी टंकी 28 अगस्त की शाम में अचानक ही भरभरा कर जमीदोंज हो गई। जिसके पश्चात ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया और उन्होने इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुये जिम्मेवारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बताते है कि ग्राम पंचायत थानेगांव में नल जल योजना के तहत उच्च स्तरीय पानी टंकी व पाइप लाईन विस्तार कार्य स्वीकृत किया गया था। जो कि निर्माण एजेंसी रायसिंह एंड कंपनी द्वारा इस कार्य को कराया जाना नियत हुआ था। साल 2020 से यहां पर पानी टंकी सहित अन्य कार्यो को कराया गया। साल 2022 में इसे पूर्ण कर ग्राम पंचायत को माह सितंबर में हेंडओवर कर दिया गया। तब से अब तक पंचायत इसका देखरेख कर रही थी। लेकिन निर्माण कार्य को महज 3 साल भी नहीं हुये है और यह पानी टंकी पूरी तरह से धराशायी हो गई और जमीदोंज हो गई। जो स्पष्ट कर रही है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के प्रति लापरवाही बरती गई और निर्धारित मापदंड में कार्य नहीं किया गया।

बालाघाट। बालाघाट जिले की लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम थानेगांव की नल-जल योजना के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय टंकी के धसकने एवं गिर जाने का मामला सामने आया है। लगभग 17 लाख रूपये की लागत से हुये इस कार्य के धराशायी होने से निर्माण कार्य की पोल खुल गई है। गनीमत रही कि यहां पर किसी को कोई नुकसानी नहीं पहुंची। अन्यथा यहां पर बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। दरअसल पानी की उच्च स्तरीय टंकी जिस स्थान पर बनायी गई है उसी के निकट में उप स्वास्थ्य केंद्र का नवीन भवन बनाया गया है। जिसका लोकापर्ण कार्य आज 29 अगस्त को सांसद भारती पारधी और क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे की प्रमुख उपस्थिति में होने वाला था। अगर कार्यक्रम के दौरान यह हादसा होता या फिर उपस्वास्थ्य केंद्र में लोगों की आवाजाही के दौरान हादसा होता तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जानकारी में आया कि यह पानी टंकी 28 अगस्त की शाम में अचानक ही भरभरा कर जमीदोंज हो गई। जिसके पश्चात ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया और उन्होने इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुये जिम्मेवारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बताते है कि ग्राम पंचायत थानेगांव में नल जल योजना के तहत उच्च स्तरीय पानी टंकी व पाइप लाईन विस्तार कार्य स्वीकृत किया गया था। जो कि निर्माण एजेंसी रायसिंह एंड कंपनी द्वारा इस कार्य को कराया जाना नियत हुआ था। साल 2020 से यहां पर पानी टंकी सहित अन्य कार्यो को कराया गया। साल 2022 में इसे पूर्ण कर ग्राम पंचायत को माह सितंबर में हेंडओवर कर दिया गया। तब से अब तक पंचायत इसका देखरेख कर रही थी। लेकिन निर्माण कार्य को महज 3 साल भी नहीं हुये है और यह पानी टंकी पूरी तरह से धराशायी हो गई और जमीदोंज हो गई। जो स्पष्ट कर रही है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के प्रति लापरवाही बरती गई और निर्धारित मापदंड में कार्य नहीं किया गया। यही नही इस कार्य की देखरेख करने वाले उपयंत्री व अन्य अधिकारियों ने भी इसे नजरंदाज कर ठेकेदार के ऊपर पूरी तरह से छोड़ दिया। यही वजह है कि निम्र स्तरीय कार्य होने के चलते तीन साल में ही पानी की टंकी भरभराकर गिर गई। जिससे ग्राम में पेयजल समस्या निर्मित्त हो गई । इस संबंध में पूर्व जनपद सदस्य अमित भोंगड़े, जनपद सदस्य दिनेश लाड़े, ग्रामीण राजेश राहंगडाले सहित ग्रामीणों ने इस घटनाक्रम को लेकर नाराजगी जतायी और आरोप लगाया कि निर्माण कार्य निम्र स्तरीय कराया गया था। जिसके कारण पानी टंकी निर्माण के तीन साल में ही गिर गई। ग्रामीणों ने इस बात पर राहत महसूस की कि टंकी गिरने के दौरान कोई चपेट में नहीं आया। ग्रामीणों ने इस मामले में सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।29 को होने वाला था उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकापर्ण- जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर पानी टंकी धराशायी हुई है उसी के निकट में उप स्वास्थ्य केेद्रं बनाया गया है। जिसका लोकापर्ण 29 अगस्त को होने वाला था। जिसके लिये यहां पर आवश्यक तैयारी की गई थी। कार्यक्रम स्थल पर मंडप तैयार किया गया था। यह तैयारी 28 अगस्त को ही कर ली गई थी। लेकिन इस तैयारी के दौरान ही यहां पर 28 अगस्त की शाम में पानी टंकी एकाएक गिरकर पूरी तरह से नीचे गिर गई। जिससे बड़ा घटनाक्रम टल गया। चूंकि निश्चित ही लोकापर्ण के दौरान ग्रामीणजन सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहते। अगर इस अवधि में पानी टंकी गिरती तो कोई अप्रिय हादसा भी हो सकता था।जांच दल ने मौके पर पहुंचकर बनाया पंचनामा- पानी टंकी गिरने के मामले की जांच शुरू हो गई है। जिसमें पीएचई के कार्यपालन यंत्री सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने इस स्थान पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पंचनामा तैयार किया गया है। जिसमें पीएचई के ई ई के अलावा लोनिवि के ईई के.के.भिमटे द्वारा ग्रामवासियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। जिसमें पंचनामा तैयार कर उल्लेख किया गया कि अनुबंध क्रमांक 59/2020-21 दिनांक 23 नवम्बर 2020 के अंतर्गत ग्राम थानेगांव में मेसर्स रायसिंग एंड कम्पनी बालाघाट के द्वारा 100 कि.ली. की उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया गया है। जो 28 अगस्त की शाम 7 बजे धराशाही हो गई। जांच अधिकारियों ने पाया कि पानी टंकी का निर्माण कार्य कम गहराई में किया गया है और कम लोहे की मात्रा का उपयोग किया गया है। ग्रामीणों ने भी गुणवत्ताविहीन कार्य होना बताया। जिसके संबंध में मटेरियल की जांच हेतु सिवनी लोनिवि की लेब भेजा जायेगा। पंचनामा में ग्रामीणों व सरपंच ने पानी टंकी निर्माण की मांग की है। जिसके चलते यहां पर संबंधित ठेकेदार को नवीन पानी टंकी का निर्माण करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही मटेरियल मलबा को हटाने कहा गया है। ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज, उपयंत्री निलंबितथानेगांव में पानी की टंकी गिरने के मामले को कलेक्टर मृणाल मीना ने गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। टंकी निर्माण में किए गए गुणवत्ताहीन कार्य की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। थानेगांव में नल-जल योजना की उच्च स्तरीय टंकी के धसकने के मामले में टंकी का निर्माण करने वाले ठेकेदार में. रायसिंह एंड कंपनी के प्रोपराइटर दिलीप पटेल के विरुद्ध लांजी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें अपराध दर्ज कर लिया गया है।