23-11-2025 • मध्यप्रदेश - निर्यात क्षेत्र में अब तक का सर्वोच्च निर्यात 66,218 करोड़ रु. दर्ज     • कटनी जिले के कैमोर में हुई घटना पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की    • साइबर अपराध से बचाव के लिए सबसे बड़ा हथियार जागरूकता-मुख्यमंत्री डॉ. यादव    • मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस,गायक जुबिन नौटियाल, हंसराज रघुवंशी और स्नेहा शंकर देंगे प्रस्तुतियां    • मैं आदिवासी भाई-बहनों के साथ कभी भी अन्याय नहीं होने दूंगा-शिवराज सिंह चौहान    • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    


07 Sep, 2025

पुलिस ने अपहृत नाबालिक बालिका को गुजरात से किया दस्तयाब

भोपाल शहर में अपहृत नाबालिक बालिकायो की अविलंब दस्तयाबी करने एवं महिला/बालिका संबंधी पंजीबद्ध मामलो मे त्वरित कार्यवाही करने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन - 03 भोपाल रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03  शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग शाहजहाँनाबाद अनिल वाजपेयी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान थाना शाहजहाँनाबाद, भोपाल द्वारा टीम गठित कर मामले मे नाबालिक बालिका की दस्तयाबी एवं आरोपी की गुजरात से गिरफ्तारी कराई गई हैं। घटना का संक्षिप्त विवरणः – फरियादिया आशा (परिवर्तित नाम) निवासी ईदगाह हिल्स भोपाल ने नाबालिक बालिका उम्र 13 साल 11 माह के गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल मे गुम इंसान क्रमांक 53/25 कायम कर जाँच मे लिया गया । पुलिस कार्यवाही का विवरण– मामले की विवेचना कार्यवाही मे स्थानीय व्यक्तियो एवं आसपास के लोगो से नाबालिक बालिका के संबंध मे जानकारी संकलित करने पर ज्ञात हुआ कि बालिका के घर मे ही रह रहा संदेही रोहित मालवीय पिता भागवत सिंह उम्र-25 साल निवासी ग्राम थुनाकलां थाना कोतवाली सीहोर भी घटना दिनांक समय से घर पर नही आया है तकनीकी मदद से शंका की पूर्ण पुष्टि होने पर आरोपी के वर्तमान निवास पते के संबंध मे जानकारी प्राप्त करने संदेही के परिजनो व दोस्तो एवं रिश्तेदारो से पूछताछ की गई बाद संदेही आरोपी के मोरवी गुजरात मे नाबालिक बालिका को  घुमाने के बहाने ले जाने की निश्चित जानकारी मिलने पर उनि. माधव सिंह परिहार के कुशल नेतृत्व वाली टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी एवं नाबालिक बालिका की अविलंब दस्तयाबी हेतु रवाना किया गया

भोपाल शहर में अपहृत नाबालिक बालिकायो की अविलंब दस्तयाबी करने एवं महिला/बालिका संबंधी पंजीबद्ध मामलो मे त्वरित कार्यवाही करने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन - 03 भोपाल रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03  शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग शाहजहाँनाबाद अनिल वाजपेयी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान थाना शाहजहाँनाबाद, भोपाल द्वारा टीम गठित कर मामले मे नाबालिक बालिका की दस्तयाबी एवं आरोपी की गुजरात से गिरफ्तारी कराई गई हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरणः – फरियादिया आशा (परिवर्तित नाम) निवासी ईदगाह हिल्स भोपाल ने नाबालिक बालिका उम्र 13 साल 11 माह के गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल मे गुम इंसान क्रमांक 53/25 कायम कर जाँच मे लिया गया ।

पुलिस कार्यवाही का विवरण– मामले की विवेचना कार्यवाही मे स्थानीय व्यक्तियो एवं आसपास के लोगो से नाबालिक बालिका के संबंध मे जानकारी संकलित करने पर ज्ञात हुआ कि बालिका के घर मे ही रह रहा संदेही रोहित मालवीय पिता भागवत सिंह उम्र-25 साल निवासी ग्राम थुनाकलां थाना कोतवाली सीहोर भी घटना दिनांक समय से घर पर नही आया है तकनीकी मदद से शंका की पूर्ण पुष्टि होने पर आरोपी के वर्तमान निवास पते के संबंध मे जानकारी प्राप्त करने संदेही के परिजनो व दोस्तो एवं रिश्तेदारो से पूछताछ की गई बाद संदेही आरोपी के मोरवी गुजरात मे नाबालिक बालिका को  घुमाने के बहाने ले जाने की निश्चित जानकारी मिलने पर उनि. माधव सिंह परिहार के कुशल नेतृत्व वाली टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी एवं नाबालिक बालिका की अविलंब दस्तयाबी हेतु रवाना किया गया जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी रोहित मालवीय पिता भागवत सिंह उम्र-25 साल निवासी ग्राम थुनाकलां थाना कोतवाली सीहोर को मोरवी गुजरात से गिरफ्तार कर एवं नाबालिक बालिका की दस्तयाबी कर भोपाल लाया गया है बालिका को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया है आरोपी को 15 दिवस की न्यायिक अभिरक्षा मे केन्द्रीय जेल भोपाल मे दाखिल कराया गया है ।