23-11-2025 • मध्यप्रदेश - निर्यात क्षेत्र में अब तक का सर्वोच्च निर्यात 66,218 करोड़ रु. दर्ज     • कटनी जिले के कैमोर में हुई घटना पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की    • साइबर अपराध से बचाव के लिए सबसे बड़ा हथियार जागरूकता-मुख्यमंत्री डॉ. यादव    • मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस,गायक जुबिन नौटियाल, हंसराज रघुवंशी और स्नेहा शंकर देंगे प्रस्तुतियां    • मैं आदिवासी भाई-बहनों के साथ कभी भी अन्याय नहीं होने दूंगा-शिवराज सिंह चौहान    • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    


19 Aug, 2025

यासीन अहमद का एक और गुर्गा गिरफ्तार देशी पिस्टल व कारतूस जप्त

क्राइम ब्रांच भोपाल ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी के तार  यासीन अहमद मछली गेंग से जुड़े मिले है. क्राइम ब्रांच द्वारा एक महिने में अब तक 5 पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस किये जा चूके है बरामद । विश्वसनिय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक जो पुरानी जेल के पीछे रोड़ पर खड़ा है जिसके पास एक पिस्टल है जो बारदात करने की फिराक में खड़ा हुआ है मुखबिर की सूचना विश्वसनिय होने से सूचना की तस्दीक हेतु मय हमराह स्टाफ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पुरानी जेल के पीछे,रोड़ के पास जहाँगीराबाद भोपाल पहुँचा जहाँ मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति मिला जिसे हिकमत अमली से घेराबंदी कर पकड़ा जिसका मौके पर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम लारिब खान पिता शाहिद खान उम्र 25 साल नि.म.न.5,जेजे शादी हल के पीछे,जहाँगीराबाद,भोपाल बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पेंट की जेब में एक लोहे की देशी पिस्टल रखी हुई मिली तथा 01 नग पिस्टल का जिंदा कारतूस मिला जिसको मौके पर खोलकर देखा तो देशी पिस्टल में कारतुस नही मिला । उक्त देशी पिस्टल के संबंध मे लारिब खान से वैध लाईसेंस के बारे मे पूछने पर लायसेंस नहीं होना बताया और लारिब खान ने बताया कि मैंने यासीन मछली से आज से करीब 4-5 माह पहले एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस 24 हजार रुपये में खरीदा था आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-ख)(क) आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायलय पेश किया गया... शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के नाम पर 9,35,000/-रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को खाता बेचने वाले 04 आरोपीगणों को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने मलप्पुरम एंव कोझीकोड केरल से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।

क्राइम ब्रांच भोपाल ने एक पिस्टल व कारतूस के साथ एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी के तार  यासीन अहमद मछली गेंग से जुड़े मिले है. क्राइम ब्रांच द्वारा एक महिने में अब तक 5 पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस किये जा चूके है बरामद । विश्वसनिय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक जो पुरानी जेल के पीछे रोड़ पर खड़ा है जिसके पास एक पिस्टल है जो बारदात करने की फिराक में खड़ा हुआ है मुखबिर की सूचना विश्वसनिय होने से सूचना की तस्दीक हेतु मय हमराह स्टाफ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पुरानी जेल के पीछे,रोड़ के पास जहाँगीराबाद भोपाल पहुँचा जहाँ मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति मिला जिसे हिकमत अमली से घेराबंदी कर पकड़ा जिसका मौके पर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम लारिब खान पिता शाहिद खान उम्र 25 साल नि.म.न.5,जेजे शादी हल के पीछे,जहाँगीराबाद,भोपाल बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पेंट की जेब में एक लोहे की देशी पिस्टल रखी हुई मिली तथा 01 नग पिस्टल का जिंदा कारतूस मिला जिसको मौके पर खोलकर देखा तो देशी पिस्टल में कारतुस नही मिला । उक्त देशी पिस्टल के संबंध मे लारिब खान से वैध लाईसेंस के बारे मे पूछने पर लायसेंस नहीं होना बताया और लारिब खान ने बताया कि मैंने यासीन मछली से आज से करीब 4-5 माह पहले एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस 24 हजार रुपये में खरीदा था आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-ख)(क) आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायलय पेश किया गया...

शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के नाम पर 9,35,000/-रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को खाता बेचने वाले 04 आरोपीगणों को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने मलप्पुरम एंव कोझीकोड केरल से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।

पुलिस आयुक्त  हरिनारायणाचारी मिश्र के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रान्च (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के नाम पर 9,35,000/-रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को खाता बेचने वाले 04 आरोपीगणों को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने मलाप्पुरम,कोझीकोड केरल से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।घटनाक्रम :- फरियादी मोहम्मद जैनुल निवासी कोहेफिजा भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया गया कि करन बिरला नाम के व्यक्ति द्वारा व्हाटसएप पर पर संपर्क कर PMHDFC नाम के एपलीकेशन के माध्यम से शेयर मार्केट में sahaj solar नाम की कंपनी में इनवेस्ट करने के नाम पर विभिन्न बैंक खातो में पैसा आनलाइन जमा करवाकर फरियादी के साथ कुल 9,35,000/- रुपए की धोखाधड़ी की गई। आवेदन जांच पर आए तथ्यो एवं प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच मे अपराध क्र. 109/2024 धारा– 318(4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।