09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


05 Jul, 2025

एमपी के शहडोल में 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर और 65 राज मिस्त्री, बवाल मचा तो सरकार ने जांच के दिए निर्देश

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में अजब गजब घोटाले का मामला सामने आया है। एक स्कूल में पेंट घोटाले के नाम पर बड़ी राशि का भुगतान हो गया। 4 लीटर पेंट की पुताई करने के लिए 168 मजदूर और 65 राज मिस्त्री को काम पर रखा गया। इसका बिल सामने आया इसके बाद खासा बवाल मच गया। मध्य प्रदेश के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के निपानिया गांव के स्कूल का यह मामला है। सोशल मीडिया पर बिल वायरल हो जाने के बाद इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। आरोप है की अधिकारियों ने मिलकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया। दरअसल बिल में बताया गया है कि 4 लीटर ऑयल पेंट से पुताई करने के लिए 168 मजदूर और 65 राजमिस्त्री लगे थे इसके लिए 106984 रुपए का भुगतान किया गया। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह ने यह राशि सरकारी खजाने से निकाली। इसी तरीके से दूसरे स्कूलों में भी गड़बड़ी हुई है। इस पूरे मामले के खुलासा होने के बाद खासा बवाल मचा। हैरानी वाली बात यह कि जिन गांवों में स्कूल है वहां पर इतने मजदूर ही नहीं है लेकिन इस पूरे घोटाले के सामने आने के बाद सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है।

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में अजब गजब घोटाले का मामला सामने आया है। एक स्कूल में पेंट घोटाले के नाम पर बड़ी राशि का भुगतान हो गया। 4 लीटर पेंट की पुताई करने के लिए 168 मजदूर और 65 राज मिस्त्री को काम पर रखा गया। इसका बिल सामने आया इसके बाद खासा बवाल मच गया।

मध्य प्रदेश के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के निपानिया गांव के स्कूल का यह मामला है। सोशल मीडिया पर बिल वायरल हो जाने के बाद इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। आरोप है की अधिकारियों ने मिलकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया।

दरअसल बिल में बताया गया है कि 4 लीटर ऑयल पेंट से पुताई करने के लिए 168 मजदूर और 65 राजमिस्त्री लगे थे इसके लिए 106984 रुपए का भुगतान किया गया। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह ने यह राशि सरकारी खजाने से निकाली। इसी तरीके से दूसरे स्कूलों में भी गड़बड़ी हुई है। इस पूरे मामले के खुलासा होने के बाद खासा बवाल मचा। हैरानी वाली बात यह कि जिन गांवों में स्कूल है वहां पर इतने मजदूर ही नहीं है लेकिन इस पूरे घोटाले के सामने आने के बाद सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है।

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने शहडोल जिले के ब्यौहारी के सकंदी सरकारी हाई स्कूल में शाला की मरम्मत के मामले में अनियमितता का प्रकरण सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुशासन वाली सरकार में किसी भी तरह की अनियमितता या गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके संज्ञान में शहडोल जिले के एक सरकारी हाई स्कूल में मरम्मत के दौरान अनियमितता का मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव और आयुक्त लोक शिक्षण को प्रकरण की तत्काल जाँच करने के निर्देश दिये हैं। जाँच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।