09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


22 Jun, 2025

छतरपुर में दिनदहाड़े अपहरण करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में, 24 घंटे के अंदर पुलिस का एक्शन असरदार

छतरपुर। शनिवार को दिनदहाड़े छतरपुर के गांव से युवती का अपहरण कर फरार होने वाले आरोपियों को पुलिस ने घर दबोचा है। छतरपुर पुलिस ने लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेड़ी गांव से शनिवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग और लाठी डंडों से मारपीट कर अपहृत की गई महिला और उसके दोनों बच्चे 24 घंटे में रविवार को सकुशल बरामद कर मुख्य आरोपी सोनू उर्फ संजय सिंह राजपूत सहित 7 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। अपहरण कांड के बाकी आरोपियों को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। वारदात में इस्तेमाल बोलेरो कार तथा 4 बाईकों को भी जप्त कर लिया गया है। एसपी अगम जैन ने बताया कि शनिवार को महिला के अपहरण और हमले की वारदात के मामले में हत्या का प्रयास और अपहरण सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें बनाई गई थीं। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी सोनू उर्फ संजय सिंह राजपूत को हरियाणा से गिरफ़्तार किया गया है। महिला और बच्चे सुरक्षित बरामद कर लिए गए हैं। गौरतलब है कि शनिवार को सुमेड़ी गांव में सोनू उर्फ संजय सिंह राजपूत पुत्र पंचम राजपूत उर्फ पंचू लोधी ने अपने करीब एक दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर हथियारों और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया था।

छतरपुर। शनिवार को दिनदहाड़े छतरपुर के गांव से युवती का अपहरण कर फरार होने वाले आरोपियों को पुलिस ने घर दबोचा है। छतरपुर पुलिस ने लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेड़ी गांव से शनिवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग और लाठी डंडों से मारपीट कर अपहृत की गई महिला और उसके दोनों बच्चे 24 घंटे में रविवार को सकुशल बरामद कर मुख्य आरोपी सोनू उर्फ संजय सिंह राजपूत सहित 7 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। अपहरण कांड के बाकी आरोपियों को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। वारदात में इस्तेमाल बोलेरो कार तथा 4 बाईकों को भी जप्त कर लिया गया है।

एसपी अगम जैन ने बताया कि शनिवार को महिला के अपहरण और हमले की वारदात के मामले में हत्या का प्रयास और अपहरण सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें बनाई गई थीं। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी सोनू उर्फ संजय सिंह राजपूत को हरियाणा से गिरफ़्तार किया गया है। महिला और बच्चे सुरक्षित बरामद कर लिए गए हैं।

गौरतलब है कि शनिवार को सुमेड़ी गांव में सोनू उर्फ संजय सिंह राजपूत पुत्र पंचम राजपूत उर्फ पंचू लोधी ने अपने करीब एक दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर हथियारों और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने गांव में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। संजय और उसके साथियों ने हरिराम पाल के घर मे घुसकर उसको लाठी-डंडों और कट्टे के बट से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसकी पत्नी मिथलेश और उनके दो बच्चों भूमिका और सार्थक को जबरन घसीटते हुए ले जाकर बोलेरो गाड़ी में बैठाकर ले गए। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो वायरल होते ही लवकुशनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को शनिवार को ही गिरफ्तार कर बोलेरो कार और बाईकों को जप्त कर लिया था। रविवार को मामले के मुख्य आरोपी संजय राजपूत सहित 5 अन्य को भी पकड़ लिया गया।

लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि अभी तक इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी संजय राजपूत को हरियाणा के भिवंडी से उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बाकी 5 आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।