09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


09 May, 2025

भोपाल स्टेशन पर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे किन्नरों पर आरपीएफ की कार्रवाई

भोपाल – भोपाल मंडल द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सतत अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के निर्देशन में रेल सुरक्षा बल, पोस्ट भोपाल द्वारा गाड़ियों में अवैध रूप से वसूली करने वालों पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 08 मई 2025 को रात 21:40 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2/3 पर गाड़ी संख्या 12534 (पुष्पक एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच (S3) में चेकिंग के दौरान चार किन्नर यात्रियों से ताली बजाकर और डराकर जबरन पैसे वसूलते हुए पाए गए। प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो उन्हें धमकाया गया और मारने की बात कहकर डराने का प्रयास किया गया, जिससे कोच में भय और अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो गया।

दिनांक 08 मई 2025 को रात 21:40 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2/3 पर गाड़ी संख्या 12534 (पुष्पक एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच (S3) में चेकिंग के दौरान चार किन्नर यात्रियों से ताली बजाकर और डराकर जबरन पैसे वसूलते हुए पाए गए। प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो उन्हें धमकाया गया और मारने की बात कहकर डराने का प्रयास किया गया, जिससे कोच में भय और अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो गया।

गिरफ्तार किए गए किन्नर — शमीम शेख, सोनम शर्मा (20 वर्ष), शिवानी तिवारी (22 वर्ष) एवं माया कुमारी (21 वर्ष) — सभी करोंद, निशातपुरा, भोपाल की निवासी हैं।

इन सभी के पास न तो कोई यात्रा टिकट था और न ही रेलवे परिसर में उपस्थिति के लिए कोई वैध दस्तावेज़। इसके आधार पर उनके विरुद्ध रेल अधिनियम की धाराओं 145 (रेल संपत्ति पर अनुशासनहीनता), 154 (यात्रियों को धमकाकर भय फैलाना), और 137 (बिना टिकट यात्रा) के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सहायक उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक विष्णु प्रसाद बढ़िया एवं आरक्षक ललित विश्वकर्मा शामिल थे, जिनकी तत्परता और मुस्तैदी से यह कार्रवाई संभव हो सकी।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि यात्रियों से अवैध वसूली, धमकाने अथवा डराने जैसे कार्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भोपाल मंडल में इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है और भविष्य में भी सख्ती से ऐसी प्रवृत्तियों पर लगाम लगाई जाएगी।