09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


02 May, 2025

पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी से किया था निकाह,प्रताड़ना के आरोप, पुलिस से की शिकायत

छतरपुर: जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम युवक द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती का कहना है कि उसने अपने पहले पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी से विवाह किया था जो कि अब उसे बेतहाशा प्रताड़ना दे रहा है। युवती के अनुसार युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाने के बाद उसका तलाक कराया, इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और बाद में निकाह किया। जहां गुरुवार को पीड़ित युवती करीब 14 किलोमीटर पैदल चलकर जिला मुख्यालय पर पहुंची, जहां कोतवाली थाना में उसने शिकायत दर्ज कराई है।

छतरपुर- जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम युवक द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती का कहना है कि उसने अपने पहले पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी से विवाह किया था जो कि अब उसे बेतहाशा प्रताड़ना दे रहा है।

जबलपुर निवासी 28 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसकी पहली शादी 2015 में दमोह के कुलुआ गांव में हुई थी। पति बीड़ी कंपनी में ठेकेदार था और वह स्वयं जबलपुर में प्रॉपर्टी डीलर के यहां नौकरी करती थी। उनके दो बच्चे, 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी थी। 13 दिसंबर 2023 को मातगुवां में छोटे भाई की शादी के दौरान उसकी मुलाकात खुद को समीर तिवारी बताने वाले युवक से हुई थी। यहीं से उसकी समीर के साथ बातचीत शुरु हुई और आगे जाकर दोनों में प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। कुछ समय बाद समीर ने बताया कि वह समीर तिवारी नहीं, बल्कि समीर खान है लेकिन पीड़िता के मुताबिक तब तक वह समीर के प्रेमजाल में फंस चुकी थी। समीर ने ही उसे पहले पति से तलाक दिलवाया और अगस्त 2023 में जटाशंकर धाम ले जाकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। पीड़िता के अनुसार शुरुआत में समीर ने उसके धर्म का सम्मान करने और मांस खाना छोड़ने का वादा किया था, जिसके चलते उसने 13 दिसंबर 2024 को काजी के जरिए समीर के साथ निकाह भी कर लिया। निकाह के कुछ ही दिनों बाद समीर ने अपना असली रंग दिखाना शुरु किया। वह न केवल पीड़िता को मारने-पीटने लगा बल्कि उस पर जबरन मांस खाने का दबाव और पूजा-पाठ पर रोक भी लगाने लगा। पीड़िता ने बताया कि जब उसने प्रताड़ना का विरोध किया तो समीर ने उसे काटकर नदी में फेंकने की धमकी दी, उसकी कमाई के 3 लाख रुपये और जेवर भी छीन लिए। गत 26 अप्रैल को उसे मातगुवां स्थित घर के एक कमरे में बंद कर दिया गया। गुरुवार की सुबह वह किसी तरह कमरे से निकली और नंगे पैर 14 किलोमीटर पैदल चलकर छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पहुंची। वहां रोते हुए बैठी थी, तभी स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। डायल 100 ने उसे सिटी कोतवाली पहुंचाया, जहां उसने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

अरविंद दांगी, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली, छतरपुर का कहना...

पीड़िता ने समीर खान पर मारपीट, प्रताड़ना, धमकी और आर्थिक शोषण के आरोप लगाए हैं। उसने बताया है कि समीर दूसरी शादी की धमकी भी देता था। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।