09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


25 May, 2025

खंडवा में आदिवासी महिला के साथ दरिंदगी, पहले दुष्कर्म फिर हैवानियत

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के आदिवासी इलाके खालवा के एक गांव में दबंगों ने हैवानियत को अंजाम दिया है। दो युवकों ने महिला के साथ इस तरीके से दरिंदगी की, उसकी मौत हो गई । इस पूरे मामले को लेकर खासा बवाल मच गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि खंडवा में एक महिला की गैंगरेप के बाद मौत हो गई है! बेहोशी की हालत में उसे तेज ब्लीडिंग हो रही थी! बताया जा रहा है दरिंदे ने निजी अंग में सरिए या लकड़ी जैसा कुछ डाला, इससे बच्चादानी ही बाहर निकल गई! बर्बर अत्याचार की इस हद ने 'आदिम युग के जंगलराज' को भी पीछे छोड़ दिया है! दुस्साहस की ऐसी पराकाष्ठा तभी हो सकती है, जब प्रदेश में कानून का डर खत्म हो गया हो! लाड़लियों के उत्पीड़न की इस इंतहा पर भी सरकार चुप है! महिला उत्पीड़न से गंभीर रूप से पीड़ित मप्र में महिला अपराध के इस #New_Normal ने BJP सरकारों के सरोकारों को भी उजागर कर दिया है! क्या BJP सत्ता इस "सरकारी-हत्या" के दोष से मुक्त हो पाएगी?

खंडवा में आदिवासी महिला के साथ दरिंदगी, पहले दुष्कर्म फिर हैवानियत

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के आदिवासी इलाके खालवा के एक गांव में दबंगों ने हैवानियत को अंजाम दिया है। दो युवकों ने महिला के साथ इस तरीके से दरिंदगी की, उसकी मौत हो गई । इस पूरे मामले को लेकर खासा बवाल मच गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि खंडवा में एक महिला की गैंगरेप के बाद मौत हो गई है! बेहोशी की हालत में उसे तेज ब्लीडिंग हो रही थी! बताया जा रहा है दरिंदे ने निजी अंग में सरिए या लकड़ी जैसा कुछ डाला, इससे बच्चादानी ही बाहर निकल गई! बर्बर अत्याचार की इस हद ने 'आदिम युग के जंगलराज' को भी पीछे छोड़ दिया है! दुस्साहस की ऐसी पराकाष्ठा तभी हो सकती है, जब प्रदेश में कानून का डर खत्म हो गया हो! लाड़लियों के उत्पीड़न की इस इंतहा पर भी सरकार चुप है!

महिला उत्पीड़न से गंभीर रूप से पीड़ित मप्र में महिला अपराध के इस #New_Normal ने BJP सरकारों के सरोकारों को भी उजागर कर दिया है! क्या BJP सत्ता इस "सरकारी-हत्या" के दोष से मुक्त हो पाएगी?

https://www.facebook.com/share/1F2R9LSJ86/

खंडवा जिले के आदिवासी अंचल खालवा के एक गांव में दबंगों द्वारा दरिंदगी की ऐसी वारदात सामने आई है जिसमें महिला की इस दरिंदगी में मौत हो गई। 45 साल की एक महिला के साथ दो दरिंदों ने पहले तो सामूहिक दुष्कर्म किया। दरिंदगी के बाद महिला के साथ हैवानियत भी की गई हालांकि पीएम रिपोर्ट अभी नहीं आई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा। खालवा पुलिस ने दो आरोपियों को इस मामले गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता एक विवाह समारोह में 23 मई को गई थी और अचानक गायब हो गई थी। लेकिन शनिवार सुबह वह हरि पालवी के घर के पीछे लहूलुहान हालत में पड़ी मिली। महिला की तलाश कर रहे परिवार के लोगों ने महिला को घायल अवस्था में अपने घर लेकर गए लेकिन महिला की तब तक मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय महिला के साथ सुनील धुर्वे और हरि पालवी मौजूद थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल महिला केशव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम करने के बाद ही इस मामले का खुलासा होगा।