09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


21 Jun, 2025

एमपी के छतरपुर में दिनदहाड़े अपहरण, महिला और उसके दो बच्चों को उठा ले गए बदमाश, वीडियो आया सामने

मध्य प्रदेश के छतरपुर में दिनदहाड़े अपहरण के मामले से हंगामा खड़ा हो गया है। छतरपुर के एक गांव में कुछ युवक फायरिंग करते हुए पहुंचते हैं घर में बैठी महिला को उठाते हैं और जबरदस्ती ले जाते हुए नजर आते हैं। बदमाशों के फायरिंग करने हाथों में लाठी डंडे लहराने और महिला को जबरिया ले जाने का यह वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवक महिला का हाथ पकड़ कर खींचते हुए नजर आ रहा है युवक महिला के साथ ही उसके दो बच्चों को भी जबरन कार में बिठाकर ले गया है इस पूरे मामले में कांग्रेस कानून व्यवस्था पर सरकार पर हमलावर है। तो वही छतरपुर पुलिस ने अपहरण और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच करने की बात कही है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि छतरपुर में महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। आरोपी युवक साथियों के साथ पहुंचा फायरिंग की। तीनों को जबरन कार में बिठाकर ले गया। महिला उत्पीड़न के चिंता जनक आंकड़ों के बाद भी मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाली के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर में दिनदहाड़े अपहरण के मामले से हंगामा खड़ा हो गया है। छतरपुर के एक गांव में कुछ युवक फायरिंग करते हुए पहुंचते हैं घर में बैठी महिला को उठाते हैं और जबरदस्ती ले जाते हुए नजर आते हैं। बदमाशों के फायरिंग करने हाथों में लाठी डंडे लहराने और महिला को जबरिया ले जाने का यह वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवक महिला का हाथ पकड़ कर खींचते हुए नजर आ रहा है युवक महिला के साथ ही उसके दो बच्चों को भी जबरन कार में बिठाकर ले गया है इस पूरे मामले में कांग्रेस कानून व्यवस्था पर सरकार पर हमलावर है। तो वही छतरपुर पुलिस ने अपहरण और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच करने की बात कही है।

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि छतरपुर में महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। आरोपी युवक साथियों के साथ पहुंचा फायरिंग की। तीनों को जबरन कार में बिठाकर ले गया। महिला उत्पीड़न के चिंता जनक आंकड़ों के बाद भी मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाली के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है।

https://x.com/INCMP/status/1936390635730481568?t=t8kB6pFXuxCUQAfzfsoA5Q&s=08

छतरपुर के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया गया है कि यहां करीब एक दर्जन से अधिक दबंगों ने जमकर फायरिंग और लाठी-डंडों से एक परिवार के साथ मारपीट की। करीब एक दर्जन गुंडों ने अवैध हथियारों और लाठियों के साथ हमला किया और बाद में एक महिला तथा दो बच्चों का अपहरण कर लिया। मारपीट में अपहृत महिला का पति घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

मामले में SP अगम जैन ने आरोपियों की गिरफ्तारी और महिला की तलाश में पुलिस की 5 अलग-अलग टीमें गठित की हैं। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया है। पुलिस ने अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी और कुछ बाइकें जप्त की हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेड़ी गांव में सोनू उर्फ संजय सिंह राजपूत और उसके करीब एक दर्जन गुंडों ने जमकर फायरिंग की और लाठी-डंडों से हरिराम पुत्र जगतलाल पाल तथा उसके परिवार के लोगों को पीटा। घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि आरोपियों ने हरिराम की पत्नी मिथलेश और दो बच्चों 5 साल की बेटी भूमिका तथा 3 साल के बेटे सार्थक का अपहरण कर लिया। इस वारदात के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें फायरिंग, मारपीट और अपहरण किया जाना दिखाई दे रहा है। मारपीट में हरिराम पाल गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही लवकुशनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। संजय सिंह राजपूत और उसके गुंडों द्वारा गांव में मचाए गए आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है।