23-11-2025 • मध्यप्रदेश - निर्यात क्षेत्र में अब तक का सर्वोच्च निर्यात 66,218 करोड़ रु. दर्ज     • कटनी जिले के कैमोर में हुई घटना पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की    • साइबर अपराध से बचाव के लिए सबसे बड़ा हथियार जागरूकता-मुख्यमंत्री डॉ. यादव    • मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस,गायक जुबिन नौटियाल, हंसराज रघुवंशी और स्नेहा शंकर देंगे प्रस्तुतियां    • मैं आदिवासी भाई-बहनों के साथ कभी भी अन्याय नहीं होने दूंगा-शिवराज सिंह चौहान    • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    


29 Oct, 2025

मैं आदिवासी भाई-बहनों के साथ कभी भी अन्याय नहीं होने दूंगा-शिवराज सिंह चौहान

भोपाल- किसी ने चिट्ठी लिखी की शिवराज सिंह आदिवासियों को भड़काता है, इस पर प्रकरण दर्ज करो। अरे प्रकरण क्या, जिंदगी भी चली जाए तो कोई दिक्कत नहीं। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बुधवार को भैरूंदा में अनुसूचित जनजातीय पंचायत में शामिल हुए और जनसमूह को संबोधित किया। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र स्थित भैरूंदा पहुंचें और अनुसूचित जनजातीय पंचायत में शामिल हुए। जनजातीय पंचायत में शिवराज सिंह ने बहनों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि, मैं आदिवासी भाई-बहनों के साथ कभी भी अन्याय नहीं होने दूंगा। मैं सदैव आदिवासी हितों के लिए उनके साथ खड़ा हूं। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के बाद बहनों के साथ नीचे बैठकर खाना भी खाया। जनजातीय बहनों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरूंदा में आदिवासियों को मिले जमीन खाली करने के नोटिस के मामले में कहा कि, मैं कभी भी जनजातीय भाई-बहनों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदिवासी हितैषी हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी आदिवासियों के प्रति संवेदनशील हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि, आदिवासियों की जमीनों के संबंध में मुख्यमंत्री से भी चर्चा करूँगा और उन्हें इस पूरे विषय से अवगत करवाएंगे।

भोपाल- किसी ने चिट्ठी लिखी की शिवराज सिंह आदिवासियों को भड़काता है, इस पर प्रकरण दर्ज करो। अरे प्रकरण क्या, जिंदगी भी चली जाए तो कोई दिक्कत नहीं। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बुधवार को भैरूंदा में अनुसूचित जनजातीय पंचायत में शामिल हुए और जनसमूह को संबोधित किया।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र स्थित भैरूंदा पहुंचें और अनुसूचित जनजातीय पंचायत में शामिल हुए। जनजातीय पंचायत में शिवराज सिंह ने बहनों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि, मैं आदिवासी भाई-बहनों के साथ कभी भी अन्याय नहीं होने दूंगा। मैं सदैव आदिवासी हितों के लिए उनके साथ खड़ा हूं। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के बाद बहनों के साथ नीचे बैठकर खाना भी खाया।

जनजातीय बहनों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगाकेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरूंदा में आदिवासियों को मिले जमीन खाली करने के नोटिस के मामले में कहा कि, मैं कभी भी जनजातीय भाई-बहनों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदिवासी हितैषी हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी आदिवासियों के प्रति संवेदनशील हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि, आदिवासियों की जमीनों के संबंध में मुख्यमंत्री से भी चर्चा करूँगा और उन्हें इस पूरे विषय से अवगत करवाएंगे। दरअसल दीवाली के दिन ही वन विभाग ने भैरूंदा में सालों से पट्टे की जमीन पर रह रहे आदिवासी परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस थमा दिया था, जिसके बाद सभी परिवार धरने पर बैठ गए थे।