09-10-2025 • जबलपुर में 2 महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण    • म.प्र. में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और करें अपना उद्योग स्थापित-मोहन यादव    • छिंदवाड़ा प्रकरण में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी निलम्बित,कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन    • स्वदेशी चिप निर्माण और पैकेजिंग क्षमताओं के लिएआईआईटी भुवनेश्वर में ‘नमो सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला’ की स्थापना को मंजूरी     • विशेष ग्राम सभाओं ने 4 हजार से ज्यादा विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन    • गुवाहाटी में इंटरएक्टिव सत्र 5 अक्टूबर को, निवेशक मध्यप्रदेश के निवेश अवसरों से होंगे रूबरू    • कोल्ड्रिफ कफ सिरप पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित,छापामारी कर अमानक दवा जप्त करने के निर्देश    • विचारपुर ‘मिनी ब्राज़ील’ के खिलाड़ी पहुँचे जर्मनी,विश्वस्तरीय क्लब में शुरू किया फुटबॉल प्रशिक्षण    • मुख्यमंत्री ने विजयादशमी के पावन पर्व पर इंदौर में किया शस्त्र पूजन    • खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान     


02 Oct, 2025

खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग हादसे, ग्यारह की गई जान 

गुरुवार की शाम जब पूरे देश में दशहरे की धूम थी तब मध्य प्रदेश के खंडवा में मातम का माहौल था। खंडवा के पंधाना में ऐसा हादसा घटा, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में गिर गई और उसमें आठ छोटी बच्चियों समेत 11 लोगों की मौतहो गई। ट्रैक्टर में 35 से 40 बच्चे युवा और महिला पुरुष सवार थे जो पानी से लबालब तालाब में जा गिरे। इनमें से 10 लोग तैरकर बाहर आ गए जबकि मिसिंग 11 लोगों को गोताखोरों ने खोज कर निकाला। सभी 11 की जान चली गई। जबकि एक गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयादशमी के अवसर पर खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग घटनाओं में नागरिकों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति और प्रभावित परिवारों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नई दिल्ली प्रवास में दोनों जिले की घटनाओं की जानकारी प्राप्त होते ही उज्जैन और खण्डवा कलेक्टर को इन घटनाओं में दिवंगत नागरिकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इन घटनाओं में घायल हुए व्यक्तियों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

गुरुवार की शाम जब पूरे देश में दशहरे की धूम थी तब मध्य प्रदेश के खंडवा में मातम का माहौल था। खंडवा के पंधाना में ऐसा हादसा घटा, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में गिर गई और उसमें आठ छोटी बच्चियों समेत 11 लोगों की मौतहो गई। ट्रैक्टर में 35 से 40 बच्चे युवा और महिला पुरुष सवार थे जो पानी से लबालब तालाब में जा गिरे। इनमें से 10 लोग तैरकर बाहर आ गए जबकि मिसिंग 11 लोगों को गोताखोरों ने खोज कर निकाला। सभी 11 की जान चली गई। जबकि एक गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयादशमी के अवसर पर खण्डवा और उज्जैन जिले में घटित अलग-अलग घटनाओं में नागरिकों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति और प्रभावित परिवारों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नई दिल्ली प्रवास में दोनों जिले की घटनाओं की जानकारी प्राप्त होते ही उज्जैन और खण्डवा कलेक्टर को इन घटनाओं में दिवंगत नागरिकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इन घटनाओं में घायल हुए व्यक्तियों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

https://x.com/DrMohanYadav51/status/1973752172153364958?t=HzMXpMFeRqMlGLoUnQ-L1w&s=19

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम जामली में ट्रेक्टर-ट्राली दुर्घटना में 11 लोगों के निधन का समाचार प्राप्त हुआ है। इसी तरह उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में ग्राम नरसिंगा में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे दो लोगों की मृत्यु का समाचार मिला है। इन घटनाओं के पश्चात आवश्यक राहत और बचाव कार्य जारी हैं।