09-10-2025 |
भोपाल । रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में भोपाल मंडल होकर दिवाली एवं छठ पूजा त्यौहारों के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01751/01752 रीवा-हडपसर-रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप एक्सप्रेस स्पेशल फेयर पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोचेस रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी , हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहिल्यानगर जंक्शन एवं दौड़ कॉर्ड लाइन हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया की गाड़ी संख्या 01751 रीवा-हडपसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को* रीवा स्टेशन से सुबह 06:45 बजे प्रस्थान कर, सतना 07:35 बजे, मैहर 08:06 बजे, कटनी 08:50 बजे, जबलपुर 10:10 बजे, नरसिंहपुर 11:15 बजे, इटारसी 13:35 बजे, हरदा 14:40 बजे, खन्डवा 16:10 बजे, भुसावल 19:00 बजे, मनमाड 22:20 बजे, कोपरगाँव 23:10 बजे, बेलापुर रात्रि 23:50 बजे पहुँचकर, अगले दिन अहिल्यानगर जंक्शन 01:15 बजे, दौड़ कॉर्ड लाइन 03:10 बजे और प्रातः 05:00 बजे हडपसर स्टेशन पहुँचेगी।
भोपाल । रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में भोपाल मंडल होकर दिवाली एवं छठ पूजा त्यौहारों के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01751/01752 रीवा-हडपसर-रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप एक्सप्रेस स्पेशल फेयर पर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोचेस रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी , हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहिल्यानगर जंक्शन एवं दौड़ कॉर्ड लाइन हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया की गाड़ी संख्या 01751 रीवा-हडपसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को* रीवा स्टेशन से सुबह 06:45 बजे प्रस्थान कर, सतना 07:35 बजे, मैहर 08:06 बजे, कटनी 08:50 बजे, जबलपुर 10:10 बजे, नरसिंहपुर 11:15 बजे, इटारसी 13:35 बजे, हरदा 14:40 बजे, खन्डवा 16:10 बजे, भुसावल 19:00 बजे, मनमाड 22:20 बजे, कोपरगाँव 23:10 बजे, बेलापुर रात्रि 23:50 बजे पहुँचकर, अगले दिन अहिल्यानगर जंक्शन 01:15 बजे, दौड़ कॉर्ड लाइन 03:10 बजे और प्रातः 05:00 बजे हडपसर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 1752 हडपसर-रीवा स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को* हडपसर स्टेशन से सुबह 06:40 बजे प्रस्थान कर, दौड़ कॉर्ड लाइन 07:53 बजे, अहिल्यानगर जंक्शन 09:18 बजे, बेलापुर 10:08 बजे, कोपरगाँव 10:50 बजे, मनमाड 12:05 बजे, भुसावल 14:35 बजे, खन्डवा 18:08 बजे, हरदा 19:08 बजे, इटारसी 21:10 बजे, नरसिंहपुर 23:20 बजे, पहुंचकर अगले दिन जबलपुर मध्यरात्रि 00:50 बजे, कटनी 02:15 बजे, मैहर 04:10 बजे, सतना 05:10 बजे और सुबह 06:25 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।